Write 10 hindi muhavare (proverbs) with meaning
Answers
Answer:
मुहावरा -हद कर दी।
अर्थ-
(1) सीमा से आगे बढ़ जाना ।
(2) असम्भव कार्य को कर देना।
मुहावरा – हवा में गाँठ लगाना।
अर्थ-
(1) बड़ेबड़े दावे करना ।
(2) असम्भव कार्य को करने का दम भरना।
मुहावरा -हराम का माल ।
अर्थ-
(1) दूसरे की सम्पत्ति हड़प लेना ।
(2) बिना करे माल मिल जाना।
मुहावरा – हल्दी लगे न फिटकरी रंग चौखा।
अर्थ-
(1) बिना लागत के बढ़िया कमाई होना ।
(2) बिना खर्च किये ही धन्धा जम जाना।
मुहावरा – हाथ को हाथ सुझाई न देना।
अर्थ-
(1) बहुत ज्यादा अँधेरा होना।
(2) कुछ भी समझ में न आना।
मुहावरा – हम प्याला हम निवाला।
अर्थ-
(1) अत्याधिक घनिष्ठ होना।
(2) एक-दूसरे का राजदार होना।
मुहावरा -टूर की परी।
अर्थ’
(1) अत्याधिक सुन्दर होना ।
(2) किसी के रंग-रूप को चिढ़ाना।
मुहावरा – हाथ-खड़े कर देना।
अर्थ-
(1) असमर्थता जता देना।
(2) वक्त पर मदद से इन्कार कर देना।
मुहावरा -हेराफेरी करना।
अर्थ-
(1) चालाकी करना ।
(2) इधर-उधर हाथ साफ करना।
मुहावरा – हाथ में कटोरा आना।
अर्थ-
(1) व्यापार समाप्त हो जाना।
(2) भारी हानि हो जाना।
मुहावरा – घी के दिये जलाना।
अर्थ –
(1) खुशियाँ मनाना।
(2) बहुत ज्यादा खुश होना।
(3) प्रसन्नता जाहिर करना।
(4) दूसरे के नुकसान पर खुश होना।
प्रयोग – पड़ौसी व्यापारी को नुकसान होने पर प्रतिद्वन्दी दिये जल उठे।
मुहावरा – घाव पर नमक छिड़कना।
अर्थ –
(1) दुःखी को ज्यादा दुःखी करना।
(2) परेशान व्यक्ति की परेशानी और बढ़ाना।
(3) मजबूर को और मजबूर करना।
(4) काम खराब होने पर हंसी उड़ाना।
प्रयोग – वरूण को जब व्यापार में भारी घाटा हो गया तो तरूण ने उसका मजाक उड़ाकर उसके घाव पर नमक छिड़कने का काम किया
मुहावरा – घोड़े बेचकर सोना।
अर्थ –
(I) बिल्कुल निश्चित हो जाना।
(2) किसी तरह की चिन्ता न करना।
(3) हर जिम्मेदारी से मुक्त हो जाना।
(4) सफलतापूर्वक कार्य पूर्ण हो ।
प्रयोग – ऊपर वाले के आशीर्वाद से तुम्हारा काम सही चल रहा है । तुम आराम से घोड़े बेचकर सोओ।
मुहावरा – चार चाँद लगाना।
अर्थ –
(1) किसी चीज को सुन्दर बनाना।
(2) किसी के काम की अच्छी तारीफ करना ।
(3) किसी कार्यक्रम की रोनक बढ़ाना।
(4) किसी को ज्यादा मानसम्मान देना।
प्रयोग – लोकप्रिय तथा सभ्य व्यक्ति जिस कार्यक्रम में पहुँच जाते हैं वहाँ चार चाँद लग जाते हैं।
मुहावरा – चोर की दाढ़ी में तिनका।
अर्थ –
(I) गलत व्यक्ति का व्यवहार उसकी असलियत जाहिर कर देता। ।
(2) पेट में पाप रखने वाला नजरें नहीं मिला सकता।
(3) अपराध बोध से व्यक्ति सहमा-सहमा रहता है।
(4) चोर ऐसी गलती जरूर करता है जिससे उसका भेद खुल जाता है।
मुहावरा – चिकना पड़ा।
अर्थ –
(1) बेशर्म होना।
(2) किसी की लिहाज न करना।
(3) किसी बात का प्रभाव न पड़ना।
(4) अपमान होने पर भी अपमानित महसूस न करना।
मुहावरा – चोली-दामन का साथ।
अर्थ –
(1) अत्याधिक घनिष्ठता होना।
(2) बहुत ज्यादा मधुर सम्बन्ध होना।
(3) बहुत ज्यादा गहरी मित्रता होना।
(4) हर काम में साथ रहना।
प्रयोग – दिनेश-महेश ने चोली-दामन का साथ निबाहते हुए छोटा-सा काम शुरू करके इतनी प्रगति की कि आज वे जानेमाने व्यवसायी हैं।
मुहावरा – चुल्लू भर पानी में डूबना।
अर्थ –
(1) अपमानित होना।
(2) जलील होना।
(3) बेइज्जत होना।
(4) लज्जित होना।
प्रयोग – उसका छोटा भाई प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ तथा वह अनुत्तीर्ण ।
यह उसके लिए चुल्लू भर पानी में डूब मरने की बात थी।
Also Read:
प्रदूषण पर निबंध
होली पर निबंध
स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
मुहावरा – चिराग तले अन्धेरा।
अर्थ –
(I) सबका काम कराने वाले का स्वयं का काम लटका रहना।
(2) सुविधा प्रदान करने वाले को स्वयं सुविधा न मिलना।
(3) देने वाले का स्वयं वंचित रहना।
(4) सबको खुश रखने वाले का स्वयं दुःखी रहना।
प्रयोग – अच्छा पढाने वाले अध्यापक के बेटे का बार-बार फेल हो जाना, इसे कहते हैं चिराग तले अन्धेरा।
मुहावरा – छक्के छुड़ाना।
अर्थ –
(1) खेल में भारी अन्तर से हराना।
(2) अपने से तगड़े पर विजय प्राप्त करना।
इधर कुआ उधर खाई।
अर्थ
(1) हर तरफ परेशानी होना।
(2) हर तरफ नुकसान का रास्ता होना।xplanation: