Hindi, asked by aarushtiwari3108, 10 months ago

Write 10 lines on my classroom in Hindi

Answers

Answered by gilllakhwindrr60
3

Answer:

मेरा नाम राहुल है और मैं नेशनल पब्लिक स्कूल में पाँचवी कक्षा का छात्र हूँ। मुझे मेरी कक्षा बहुत ही प्रिय है। यह एक बहुत बड़ा कमरा ही जिसके दो दरवाजे हैं। मेरी कक्षा स्कूल की इमारत की पहली मंजिल पर सीढ़ियों के साथ ही है और इसके एक तरफ खिड़किया है जहाँ से स्कूल का मैदान दिखाई देता है। मेरी कक्षा में 40 बैंच और अध्यापक के लिए एक लैक्चर स्टैंड और कुर्सी भी है। 40 बेंचो को चार पंक्तियों में लगाया गया है और एक बेंच पर दो बच्चे बैठते हैं। मेरी कक्षा में आगे की तरफ एक ग्रीनबोर्ड और पीछे की तरफ एक नोटिस बोर्ड है। नोटिस बोर्ड पर बच्चों के द्वारा बनाई गई कलाकृतियों और सुविचारों को चिपकाया जाता है।

मेरी कक्षा में 80 विद्यार्थी है और सब एक दुसरे की सहायता करते हैं। मेरी कक्षा में पढ़ाने के लिए प्रोजेक्टर की भी व्यवस्था है। मेरी कक्षा में दो बड़े रोशनदान भी है। इसमें दो ट्यूबलाईट और चार पंखे लगे हुए हैं। कक्षा के एक कोने में छोटी अलमारी भी रखी हुई है जिसमें हमारी फाईलों को रखा जाता है।

कक्षा में दीवारों महान स्वतंत्रता सैनानियों की तस्वीर लगी हुई है और भारत का नक्शा भी टँगा हुआ है। मेरी कक्षा में रोज ग्रीन बॉर्ड पर सुविचार लिखा जाता है। कक्षा के एक कोने में कूड़ेदान रखा है और सभी बच्चे कूड़ा उसी में डालते है। मेरी कक्षा में हवा आने का प्रबंध हर तरफ से हैं। कक्षा में फर्श पर सफेद टाईले लगीं हुई है जिनकी नियमित रूप स् सफाई होती है और ग्रीनबोर्ड और नोटिस बोर्ड को सजाने की जिम्मेवारी प्रत्येक सप्ताह अलग अलग पंक्ति की होती है और प्रत्येक पंक्ति इसे सजाने की बेहतरीन कोशिश करती है। मेरी कक्षा हमेशा बहुत ही साफ सूथरी रहती है और मुझे इससे बहुत प्यार है।

Answered by Lovelymahima
0

Explanation:

छोटी कक्षाओं जैसे- फर्स्ट, सेकंड, थर्ड आदि में बच्चों को मेरी कक्षा पर लाइनें और पॉइंट्स लिखने के लिए आती है इसलिए बच्चों की मदद के लिए यहां पर इस विषय पर कुछ लाइन प्रदान की गई है|

कक्षा एक ऐसा शब्द है जिससे सभी विद्यार्थी परिचित होते हैं|

कक्षा विद्यार्थी के जीवन का अभिन्न भाग होता है|

मेरी कक्षा में 24 विद्यार्थी पढ़ते हैं|

क्लासरूम में सभी विद्यार्थी ज्ञान प्राप्त करते हैं|

क्लास में हमारे बहुत सारे अच्छे मित्र होते हैं|

कक्षा में हमारे टीचर हमें पढ़ाते हैं|

एक अच्छी कक्षा में प्रतिदिन सफाई की जाती है|

हमें अपनी कक्षा को गंदा नहीं करना चाहिए|

मेरी कक्षा में 4 पंखे व AC है|

चार खिड़कियां, पंखे व AC होने के कारण मेरी कक्षा हवादार,शीतल व शांत है|

कक्षा 1 के लिए मेरी कक्षा पर 5 लाइन

मेरा नाम तन्वी है मैं कक्षा 1 में पढ़ती हूं|

मेरी कक्षा बहुत साफ-सुथरी है|

मेरी कक्षा में एक ग्रीन बोर्ड है|

मेरी क्लास में दो कूड़ेदान है|

हम सभी विद्यार्थी मित्रता के साथ रहते हैं|

हम सभी विद्यार्थी अपनी कक्षा को साफ-सुथरा रखते हैं|

हम सभी विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ते हैं|

मुझे अपनी क्लास बहुत अच्छी लगती है|

कक्षा 2 के लिए मेरी कक्षा पर कुछ लाइन :-

मेरा नाम कीर्ति है मैं कक्षा 2 में पढ़ती हूं|

मेरी कक्षा में मेरे दो अच्छे मित्र हैं|

मेरी क्लास का बहुत शांत वातावरण है|

मेरी क्लास में एक अध्यापिका है|

मेरी अध्यापिका बहुत अच्छा पढ़ाती हैं|

मेरी कक्षा के सभी विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ते हैं|

पूरे विद्यालय में हमारी क्लास की प्रशंसा होती है|

मेरी क्लास के बच्चे अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं|

मेरी क्लास के अधिकतर बच्चों को वार्षिक समारोह पर पुरस्कार दिये जाते है|

मुझे मेरी कक्षा बहुत अच्छी लगती है मैं हमेशा ऐसी कक्षा पाना चाहती हूं|

हमें अपनी कक्षा में शांति व सफाई रखनी चाहिए व मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए|

मेरी कक्षा पर अन्य कुछ लाइन

मेरा नाम सोनू है मैं कक्षा 3 में पढ़ता हूं|

मैं ब्लूमफील्ड पब्लिक स्कूल में पढ़ता हूं|

मेरी क्लास में 25 बच्चे हैं सभी साफ-सुथरी ड्रेस पहनकर विद्यालय आते हैं|

हमारी कक्षा के अधिकतर बच्चे प्रतिवर्ष अच्छे अंक लाते हैं|

मेरी क्लास हवादार व साफ-सुथरी है|

मेरी क्लास मे AC व 4 पंखे है

मेरी क्लास के बच्चे ईमानदार व होशियार है|

हम सभी बच्चे प्रतिवर्ष अपनी क्लास में होली, दिवाली जैसे त्यौहार मनाते हैं|

हम सभी बच्चे अपनी कक्षा को साफ़-सुथरा व सजाकर रखते हैं|

मेरी क्लास में भी मिलजुलकर व मित्रता के साथ रहते हैं|

सभी बच्चे एक दूसरे विद्यार्थी की मदद करते हैं|

हमारी कक्षा में ग्रीन बोर्ड, अलमारी,टेबल व बैठने के लिए डेस्क हैं|

मैं अपनी कक्षा से बहुत प्यार करता हूं|

10 lines on my class in English :-

Class is a word that all students are familiar with.

The classroom is an integral part of the student’s life.

There are 24 students in my class.

In classrooms, all students acquire knowledge.

We have many good friends in the class.

Our teachers teach us in class.

Daily cleaning is done in a good class.

We should not make our class dirty.

My class has 4 fans and AC.

Due to having four windows, fans, and AC, my class is airy, cool, and quiet.

5 lines on my class for class 1

My name is Tanvi, I study in class 1.

My class is very clean.

There is a green board in my class.

There are two dustbins in my class.

We all students live with friendship.

All of us students keep our class clean.

All of us students study diligently.

I like my class very much.

Some lines on my class for class 2

My name is Keerthi, I study in class 2.

I have two good friends in my class.

My classroom has a very quiet atmosphere.

I have a teacher in my class.

My teacher teaches it very well.

All the students in my class study diligently.

Our class is praised throughout the school.

The children in my class participate in many competitions.

Most of the children in my class are given prizes at the annual function.

I like my class very much, I always want to get such a class.

We should keep peace and cleanliness in our class and study hard.

Some other lines on my class :-

My name is Sonu, I study in class 3.

I study at Bloomfield Public School.

There are 25 children in my class, all come to school wearing clean clothes.

Most children in our class get good marks every year.

My class is airy and clean.

My class has AC and 4 fans

The children in my class are honest and clever.

We all children celebrate festivals like Holi, Diwali in our class every year.

All of us children keep our class clean and decorated.

In my class too, we live together with friendship and friendship.

All children help each other.

Our class has green boards, cupboards, tables and desks for seating.

I love my class very much.

जरूर पढ़ें

इंटरनेट के दुष्प्रभाव या नुकसान |

Cold war in Hindi

इंटरनेट के 10 मुख्य नुकसान या दुष्प्रभाव

पर्यावरण की सुरक्षा कैसे करें

पर्यावरण पर महत्वपूर्ण लाइन

पेड़ों का महत्व

दुर्गा पूजा पर 10 लाइन

मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन

मेरे परिवार पर 10 लाइन

मेरे शिक्षक पर 10 लाइन

कंप्यूटर पर 10 लाइन

Leave a Comment

Comment

NameEmailWebsite

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Search

Search for:

Categories

Blog

English Blog

Essay

Recent Posts

बिटकॉइन क्या है

योग पर 10 लाइन

डिजिटल मार्केटिंग क्या है

कश्मीर पर 10 लाइन

होली का महत्व

किसान पर 10 लाइन

डॉक्टर पर 10 लाइन

जिओ मार्ट क्या है

Similar questions