Hindi, asked by simranraimalani1433, 1 month ago

Write 10 Sentences in Hindi About the usability of water as a resource for energy.​

Answers

Answered by aadityaavtare
2

Answer:

पानी हमारे शरीर के लिए बेहद आवश्यक है। पानी के वजह से हमारा शरीर ठीक से काम कर पाता है।

पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित करने का काम करता है। अगर हम पानी पीना बंद कर देंगे तो हमारा शरीर तापमान को संतुलित नहीं रख सकेगा और जल्दी ही हमारा शरीर काम करना बंद कर देगा।

पानी हमारे शरीर से गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है। पानी के वजह से हमारे शरीर में बनने वाले विषारी तत्वों को बाथरूम और पसीने के जरिए बाहर निकाला जाता है।

पानी से हमें अन्न को पचाने में आसानी होती है। पानी के वजह से हम अन्न बना भी पाते हैं और उसे पचा भी पाते हैं।

पानी की वजह से हमारे शरीर में कई बीमारियां होने से बचाया जा सकता है। बीमारीया जैसे कि किडनी स्टोन, अस्थमा इत्यादि।

पानी का उपयोग हमारे शरीर के लिए इतना ज्यादा है कि आप सोच तक नहीं सकते। पानी पीने से हमारी त्वचा खिली सी और ताजी रहती है।

पानी का उपयोग खेतों में अनाज उगाने के लिए किया जाता है। क्योंकि बिना पानी के कोई पेड़ या पौधा जिंदा नहीं रह सकता और अगर पेड़ और पौधा नहीं रहेगा तो फल और सब्जियां कहा से उगेगी।

जिस तरह पानी सब्जी को उगाने में काम आता है। उसी तरह सब्जियां पकाने के लिए भी पानी का इस्तेमाल किया जाता है।

पानी का उपयोग हमारे रोज के जिंदगी में भी होता है। पानी का उपयोग नहाने के लिए, कपड़े को धोने के लिए, हमारे धूल से गंदी हुई वस्तुओ को साफ करने के लिए भी होता है।

आज पीने का पानी बहुत ही कम बचा है। जिस वजह से पानी का महत्व हम सबको समझना चाहिए। पानी के प्रदूषित होने की वजह से कई बीमारियां हमें पानी की वजह से हो रही है।

Answered by parvathipathu7
1

Explanation:

please mark me as brainlist

Attachments:
Similar questions