WRITE 10 TO 15 SENTENCES ON HOSPITAL /ASPATAAL
(PLZ WRITE IN HINDI LANGUAGE)
Answers
Answer:
अस्पताल एक ऐसी जगह है जहां बीमार और घायलों को इलाज के लिए लिया जाता है। डॉक्टरों और नर्सें उनके मरीजों को स्वीकार करने और उनके लिए उपस्थित होने के लिए आसानी से उपलब्ध हैं। वे अस्पताल द्वारा बीमार पीठ पर वापस नर्स की देखभाल करने के लिए काम करते हैं।
Hope it will help you✌✌
Answer:
अस्पताल वह स्थान है जहाँ मरीजों का ईलाज कर उन्हें स्वस्थ बनाया जाता हैं. राजकीय या निजी स्तर के भारत में दो प्रकार के चिकित्सालय प्रचलन में हैं. जहाँ मरीज आकर विशेयज्ञ डॉक्टर, नर्स आदि के द्वारा ईलाज करवाते हैं. यहाँ उनकी ठीक ढंग से देखभाल एवं ईलाज का कार्य किया जाता हैं.
आज के 21 वीं सदी के दौर में जब चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ हैं. जहाँ समस्त बीमारियों का सुलभ ईलाज प्रत्येक व्यक्ति के लिए उपलब्ध करवाया जाता हैं. एंटीबायोटिक टेबलेट, इंजेक्शन से लेकर भयावह रोगों की सर्जरी तक के ईलाज अब सम्भव हो चुके हैं.
एक अस्पताल के भली भांति संचालन में वहां के डोक्टर, नर्स, कम्पाउडर, सफाई कर्मियों का बड़ा योगदान होता हैं. इनका प्रयास रहता हैं कि चिकित्सालय का वातावरण अधिक सुखमय बनाने के निरंतर प्रयास किये जाए ताकि मरीजो को चिकित्सा के साथ ही साथ मानसिक संतुष्टि की अनुभूति करवा सके.
यहाँ नियुक्त डोक्टर न केवल मरीज को दवाई देते है बल्कि उनके मन की समस्त पीडाओं और सवालों का समाधान करने लगे हैं. भारत में आयुष्मान भारत योजना के चलते आम आदमी की अस्पताल तक पहुँच सम्भव हो पाई हैं. देश में आज भी ऐसे कई चिकित्सालय है जो ईलाज के नाम पर लोगों की जेब काटने के कार्य में रत हैं. लोगों को नयें जीवन देने वाली ये संस्थाएं यदि ईमानदारी से न चले तो फिर जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.
Explanation: