Hindi, asked by aditya3869, 4 months ago

Write 12 lines on उपवन​

Answers

Answered by Anonymous
1

\huge\boxed{\fcolorbox{syam}{aqua}{ᴀɴsᴡᴇʀ}}

  • उपवन ,वाटिका या पार्क जो भी नाम रख लें. आप को जो पसंद हो वही पुकारें |
  • सजीव होते हुए भी यह किसी को मजबूर नहीं करता की इसे क्या कह कर पुकारा जाता है |
  • संबोधन से इसे फर्क नहीं पड़ता. यह देने वालों में है.हम से कुछ लेता नहीं है |
  • "सजीव" होता है. ऐसा हम इस लिए कहते हैं की इसकी सजीवता का अनुभव हम सभी 'सजीव' को होता है|
  • भले ही वह निह्मुख ही क्यों न हो. पेड़ पौधे,जानवर और मानव जाती सभी के लिए यह सजीव होता है |
  • उपवन हमें भरपूर आक्सीजन देता है. उपवन हमें विभिन्न तरह के लोगों से मिलवाता है |
  • कुछ लोगों और कुछ जानवरों तथा कुछ पंक्षियों का तो बसेरा या रैन-बसेरा उपवन ही होता है|
  • हम सभी उन्मुक्तता के साथ उपवन का किसी न किसी तरह आनंद लेते रहतें हैं |

✨ Mark As Brainliest ✨

Similar questions