Hindi, asked by amitkhushi4, 8 months ago

write 120 words on lord hanuman

Answers

Answered by rsultana331
2

Explanation:

'Hanuman Jayanti' is an important festival of Hindus. Hanuman Jayanti is celebrated as the birthday of the great monkey god 'Hanuman'. It is also called 'Hanumath Jayanti'. It is celebrated all over India. It falls on the full moon of Chaitra month according to Hindu Calendar.

Hanuman was the eleventh incarnation of Shiva. Hanuman took this form to help Rama in his war against Ravana. The loyalty and might of Hanuman are extolled in the Ramayana. He is worshipped as a symbol of physical strength, perseverance and devotion.

On this day, devotees flock Hanuman temples to worship him from early morning. The devotees visit temples and apply tilaka of shendur to their foreheads from Hanuman's idol as Hanuman himself was of that color. On Hanuman Jayanti many people keep fast in honour of Hanuman. Hanuman Jayanti is celebrated in true style because Hanuman is considered the living embodiment of the true Karma Yogi.

Answered by at209575
0

Answer:

हिंदू धर्म में हनुमान जी को सर्व शक्तिमान और प्रभु श्रीराम का परम भक्त माना जाता है । जो कि रामायण महाकाव्य जैसे महाग्रंथ के प्रमुख पात्र से एक है । ऐसी अनुश्रुति है कि हनुमान जी, भगवान शंकर के ग्यारहवें अवतार थे । जिन्हें रुद्रावतार भी कहा जाता है । हनुमान जी का शरीर वज्र की भांति बलशाली और मजबूत है, इसलिए उन्हें बजरंगबली भी कहा जाता है । हनुमान जी को सात चिरंजीवियों में से एक गिना जाता है । ऐसा कहा जाता है कि वह सभी कला में माहिर है । बुद्धिजीवियों में सबसे विद्वान और वीरों में महावीर, हनुमान अपने पराक्रम और विद्वता के लिए प्रसिद्ध है । वह अपने शरीर को चींटी की तरह छोटा भी कर सकते हैं और एक पर्वत की भांति विशाल भी बना सकते हैं । वह एक छलांग में हिंद महासागर को पार करके रावण की लंका तक जा पहुंचे थे । इस प्रकार उनका पराक्रम और उनका ज्ञान चर्चित रहा है । हनुमान जी ने भगवान श्रीराम की मित्रता सुग्रीव से करवाई थी । सब ने मिलकर लंका पर विजय प्राप्त करने में भगवान श्रीराम की सहायता की थी, और राक्षसों का मर्दन किया था । इसका उल्लेख रामायण में मिलता है ।

Similar questions