Hindi, asked by sakshibarejiya02, 2 months ago

write 15 lines for child labour in hindi from the picture given.

Attachments:

Answers

Answered by Shreya762133
3

Answer:

  • बाल मजदूरी उसे कहा जाता है, जब किसी बच्चे से मजबूरी में या फिर खुदके फायदे के लिए कम आयु में काम कराया जाता है।
  • जब कभी 14 वर्ष के नीचे के बच्चों से काम कराया जाता है, तो यह कार्य बाल मजदूरी की श्रेणी में आता है।

  • बाल मजदूरी के कारण बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने नहीं मिलते और वह बाकी बच्चों की तरह अपना बचपन माता पिता के प्यार और खुशी में नहीं बिता पाते।

  • बाल मजदूरी के वजह से बच्चों में शिक्षा का अभाव होता है और इस वजह से बच्चों के साथ कुछ गलत होने पर वही बच्चे गलत मार्ग पर चले जाते हैं, जो कि किसी भी देश और समाज के लिए अच्छा नहीं होता।

  • बाल मजदूरी हमारे समाज के इतने शिक्षित होने के बावजूद भी पनप रही है, जो प्रति दिन बढ़ते ही जा रही है।

  • बाल मजदूरी के बढ़ने का कारण मुख्य तौर पर गरीबी है, क्योंकि गरीबी की वजह से बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा देने में असफल रहते हैं और इसी वजह से वह बच्चों से काम करवाते हैं।

  • बाल मजदूरी के कारण बच्चों में शिक्षा का अभाव तो होता ही है, मगर साथ ही मैं उनके शारीरिक विकास पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।

  • बाल मजदूरी आज एक बिजनेस बन गया है, कहीं लोग अनाथ बच्चों को पकड़कर उनसे मजदूरी कराने के लिए उन्हें बेच देते हैं या फिर उनसे भीख मंगवाते हैं।

  • बाल मजदूरी के पीछे और एक बड़ा कारण है कि बच्चों को मजबूरी की वजह से काम करना पड़ता है, जिस वजह से कुछ लोग अपने फायदे के लिए बच्चों को कम पैसों में काम पर रखते हैं।

  • बाल मजदूरी हमारे समाज के लिए एक श्राप है, जिसे हमें जड़ से मिटाने की जरूरत है और इसके लिए हम सब को एक होना होगा।

HOPE SO IT HELPS YOU

Similar questions