Hindi, asked by akshayraj3214, 1 year ago

write 15 slogans on swachh bharat swachh school in hindi

Answers

Answered by Chaudharyji1628
1
HEY there

Here is your answer

1)विकसित राष्ट्र की हो कल्पना, अब हमें है स्वच्छ बनना.

2)स्वच्छता अपनाओ – स्वच्छता अपनाओ, अपने घर को सुंदर बनाओ.

3)घर – समाज को रखो साफ, भविष्य नहीं करेगा वरना माफ़.

4)तभी आएगा नया सवेरा, जब होगा साफ – सुथरा समाज हमारा.

5)अपना देश भी साफ हो, इसमे हम सब का हाथ हो.

6)सभी लोग करो गुणगान, गंदगी से होगा सबको नुकसान.

7)हर व्यक्ति की यही पुकार, स्वच्छ देश हो अपना यार.

 8)गांधीजी का था यही इरादा, स्वच्छ हो देश हमारा.


9)क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही मेरी है ड्रीम सिटी.


10) गाँधीजी ने दिया सन्देश, स्वच्छ रखो भारत देश.

11)बच्चे – बूढों का यही है कहना, गंदगी में कभी न रहना.

12)गांधीजी के सपने करे साकार, स्वच्छता की हो देश मे भरमार.

13 स्वच्छता का रखा करिए ध्यान, इससे बनेगा देश महान.

14): आओ मिलकर करे यह काम, स्वच्छता का चलाये अभियान.

15)अब सबको जगना है, गंदगी को दूर करना है.

Hopr it help u

Thankyou

Answered by MohdAnas786
0
जब होगी हर डगर, हर गली साफ
तो ही पूरी होगी स्वच्छ भारत की आस


2. हर गाँव हर शहर होगा  जब साफ
तभी हो पाएगा देश का सही विकास
3. स्वच्छ भारत अभियान है एक आस
ताकि हो भारत देश का सम्पूर्ण विकास

4. हर भारतीय ने ठाना है
भारत को स्वच्छ बनाना है
5. अगर करनी है प्रगति तो…..
करो स्वच्छता का संकल्प
6.स्वच्छता ही है एक मात्र उपाए
जो सभी को हमेशा स्वस्थ्य  बनाए
7. स्वच्छ होगी अब हर गली
शपथ है ये हर एक नागरिक की
8. हमने है ठाना… स्वच्छ भारत अभियान को
हर कीमत में है सफल बनाना
9.भारत हो रहा है, अब हर क्षेत्र में अग्रणी
अब है बारी स्वच्छता की
10. सफाई से दोस्ती निभाएगें
देश में खुशहाली लाऐंगें
11. होगी हर ओर ताजगी
अब नही रहने देगें आसपास हम गंदगी
12. अब युवा रहेगा हमेशा देश अपना
नहीं होगी गंदगी जो फैलाएगी रोग अपना
13. खुबसूरत होगा अब देश हर छोर से
क्योंकि रखेगा ख्याल हर नागरिक इसके सफाई का हर ओर से
14. साफ-सुथरा हो हर क्षेत्र
इसके लिए बंटाओ तुम भी अपना हाथ……
ताकि जल्दी पूरा हो ये स्वच्छता का ख्वाब
15. सपना स्वच्छ भारत का ना रहेगा अधूरा
क्योंकि अब हर नागरिक देगा इसमें अपना सहयोग पूरा।।
16. हर बच्चा अब देश का स्वस्थ होगा
क्योंकि सबके सहयोग से देश स्वच्छ रहेगा
17. हरेक गली मुहल्ले अब रहेंगें साफ
सबको लेना है शपथ ये आज
18. दिवाली हर रोज मनायी जाएगी
सफाई ऐसी की जाएगी
19. हर दिन लगेगा उत्सव सा
क्योंकि सफाई की चमक से सजेगा देश का हर कोना
20. अब हवा मीठी खुशबू देगी
क्योंकि अब गंदगी हवाओं को दुषित नहीं करेगी
21. हाथ से हाथ मिलाना है
गंदगी नहीं फैलाना है
स्वच्छता को अपनाना है


Similar questions