Write 300 worded paragraph on 'Godan Nyae Yojana'.
Plz help.
Answers
Explanation:
मल्हार (नईदुनिया न्यूज)। गोधन न्याय योजना के तहत प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों के2408 और शहरी क्षेत्रों 377 गौठानों में गोबर की खरीदी प्रारंभ की गई। नगर पंचायत मल्हार में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ गौठान समिति के द्वारा दो रुपये किलो में गोबर खरीद कर योजना का श्री गणेश किया गया ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण एव शहरी क्षेत्रों में गौ पालन करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही गाय जो छोड़ दिए जाते हैं इससे फसलों के नुकसान के साथ मवेशियों से टकराकर होने वाली सड़क दुर्घटना भी कम होगी,और इस योजना का सबसे बड़ा फायदा ये है किसानों को किसानी के लिए जैविक खाद उपलब्ध हो पाएगा। इससे खेती की उर्वरा शक्ति में वृद्घि होगा । इससे किसानों को तो फायदा होगा साथ ही वातवरण भी स्वच्छ होगा। और ग्रामीण व्यक्ति को रोजगार का भी अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री बघेल की योजना किसानों के लिए लाभदायक होगा। यही नहीं कांग्रेस की सरकार घोषणा पत्र में से 35 में 22 घोषणा पूरा कर चुकी है और शेष को पूरा करने में जुटी हुई है। आने वाले समय मे राज्य सरकार की इस योजना के लाभ और किसानों के प्रति हित को देखकर इस योजना का अनुपालन अन्य राज्य भी करेगी। पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस गोधन योजना को शुरू कर किसानों को प्रोत्साहित किया है। इससे आने वाले समय मे लोगों का ध्यान कृषि करने की ओर बढ़ेगा। इस अवसर पर जिपं सदस्य राजेश्वर भार्गव ने कहा कि गोधन न्याय योजना की शुरुआत करने वाली छत्तीसगढ़ राज्य पहला राज्य है। योजना से लाभ मिलेगा। इस अवसर में नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कैवर्त , उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत, कौशल पांडेय, शंकर यादव, राजकुमार मिश्रा , हीरासिंह कैवर्त , सुरेश दुबे , बनवाली सूर्यवंशी, अमित पांडेय, शेष नारायण गुप्ता , ननकू कैवर्त, राजू तिवारी सहित नगर पंचायत के पार्षद एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।ं
Search for a topic
English > Essays > Essay on Jan Dhan Yojana for Students and Children
Essays
Essay on Jan Dhan Yojana for Students and Children
500+ Words Essay on Jan Dhan Yojana
Jan Dhan Yojana is a government initiative taken by the Indian government to empower the rural section of the country financially. It translates to the People’s Wealth Scheme and aims to enable the poor sector of the society to save money in bank accounts. This initiative is a great scheme which will help in making the citizens of our country aware of banking and other saving options. Furthermore, it was launched by Prime Minister Narendra Modi on 28th August 2014. This scheme will help the poor people of rural areas greatly to get equal opportunities.
essay on jan dhan yojana