Write 5 aupcharik Patra in hindi?
Answers
पांच औपचारिक पत्र
औपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता नहीं होता । इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम - काजों में होता हैं ।
शिकायत पत्र और निवेदन औपचारिक पत्र का उदाहरण हैं ।
1.बस में छुटे सामान के बारे में परिवहन अधिकारी को सूचना पत्र
सेवा में ,
प्रबंधक महोदय,
हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम,
शिमला 171001.
विषय: बस में छुटे सामान के बारे में
महोदय,
मेरा नाम मीना शर्मा है| मैं 2-03-2019 को शिमला से सोलन जाने वाली बस से सोलन गई थी| बस का नंबर H.P 37 F 16290. यह शिमला से 11 बज़े चलती है और 1 बज़े सोलन पहुंचती है |
उस दिन जल्दी में मेरा बैग रह गया उसमें मेरे जरूरी कागज़ थे जो उस बैग में है | यह जरूरी कागज़ मुझें आगे बहुत काम आने है इनका मिलना बहुत जरूरी है | आपसे निवेदन है की आप मेरे सामान का पता लगायें| यह मेरा नंबर 232323232 है | सामान मिलने पे मुझे इस नंबर पे बताये आपकी महान कृपा होगी|
सधन्यबाद .
भवदीय,
मीना शर्मा
सी.पी.आर.आई
शिमला.
2. दुर्घटनाग्रस्त होने पर अवकाश माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखिए |
सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय ,
D.A.V पब्लिक स्कूल,
डाक बंगला रोड, जयपुर ।
विषय: दुर्घटनाग्रस्त होने पर अवकाश माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की में आपके स्कूल में दसवीं ‘ ए ‘कक्षा की छात्रा हूँ. कल स्कूल से घर जाते समय एक गाड़ी वाले ने मुझे टक्कर मार दी और मेरे टांग टूट गई और डॉक्टर ने 25 दिन का प्लास्टर लगा दिया है. डॉक्टर ने विश्राम की सलाह दी है, इसी कारण में स्कूल नहीं आ पाऊँगी अत : आपसे मेरा निवेदन है कि दिनांक 25 दिन अवकाश स्वीकृत किया जाए. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी ।
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
आरती
कक्षा – दसंवी ‘ ए ‘
दिनांक- 08-03-2019
3. रक्तदान शिविर लगाने की अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र।
सेवा मे
उपायुक्त
जिला हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश
विषय: रक्तदान शिविर लगाने की अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र।
अदरणीय महोदय जी,
विनम्र निवेदन है कि हम हमीरपुर जिला के वार्ड न. 5 में एक रक्तदान शिविर लगाना चाहते हैं। जगह कि कमी कि वजह से इस का आयोजन कहीं नहीं हो पा रहा है। अत: आप से विनम्र निवेदन है कि इस के आयोजन कि आपके परिसर में खाली स्थान में करने कि अनुमति प्रदान करें।
धन्यवाद सहित।
भवदीय
विनय कुमार
अध्यक्ष
समाज कल्याण सभा
हमीरपुर.
4. डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र
सेवा में,
डाक पाल महोदय,
मुख्य डाकघर,
शिमला.
विषय : डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र
श्रीमान,
मैं आपका ध्यान अपने इलाके के पोस्टमैन की लापरवाही की ओर अनेक प्रकार की कठिनाइयों के बारे मैं बताना चाहता हूँ। कुछ सप्ताह से वह पत्रों को बच्चों के हाथों में थमा देता है अथवा गलत लोगों को दे देता। मुझे कुछ पत्र मिलते भी नहीं है। कृपया करके आप सम्बन्धित पोस्टमैन को हिदायत करें कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी और गम्भीरता से करें।
सधन्यवाद।
विजय कुमार .
5. घर का पता बदलने की सूचना हेतु पत्र
सेवा में,
श्रीमान् पोस्टमास्टर महोदय,
विषय : घर का पता बदलने की सूचना हेतु पत्र
श्रीमान,
यह आपको सूचित चाहता हु मेरा तबादला शिमला से सोलन हो गया है। ओर मैंने अपना आवासीय पता निम्नानुसार बदल दिया है। मुझे आपके डाक घर के माध्यम से बहुत महत्वपूर्ण पत्र आने है और दस्तावेज जो कि मेरे लिये जरूरी है मुझे इस समय प्रेषकों को अपने नए पते पर मेल भेजने के लिए लिखा गया है। कृपया अपने डाकिया को सलाह दें कि मेरे नए पते पर मेरे सभी पत्र और दस्तावेज पहुंचाएं।
आपको धन्यवाद,
आपका आभारी,
अजय कुमार.