Write 5 aupcharik Patra in hindi?
Answers
stores there u will get all grammar part and many letter hope it is helpful
पांच औपचारिक पत्र
औपचारिक पत्र वह पत्र होते जिसमें हम औपचारिक पत्र लेखन में मुख्यतः संदेश, सूचना एवं तथ्यों का ही अधिक महत्व दिया जाता है !
औपचारिक पत्र लेखन में आवेदन / प्रार्थना पत्र, नौकरी के लिए आवेदन पत्र, सरकारी / अर्ध सरकारी संस्थाओं के लिए आवेदन पत्र और संपादक के नाम आवेदन पत्र शामिल है !
1.पोस्ट मास्टर के नाम औपचारिक पत्र
परीक्षा भवन
शिमला
दिनांक – 4-03-2019
डाक पाल महोदय
शिमला,
प्रिय महोदय,
विषय - रजिस्ट्री पत्र प्राप्त ना होने की शिकायत
डाक पाल महोदय का निवेदन के साथ ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि, मैंने 20 दिसंबर 2018 को अपने पिता के नाम एक पत्र रजिस्ट्री के द्वारा भेजा था ! किंतु उसे एक महीने के बाद भी प्राप्त नहीं हो पाया है !
मैंने अपने गांव स्थित डाकघर से भी संपर्क स्थापित करने का प्रयत्न किया था ! वहां के डाक मास्टर ने बताया कि इस तरह का हमें कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है ! रजिस्ट्री पत्र का रसीद नंबर 234 है जो 20 दिसंबर 2018 को भेजा गया था ! रशीद का फोटो स्टेट कॉपी पत्र के साथ संलग्न है !
आपसे प्रार्थना है कि इस संबंध में आवश्यक जांच पड़ताल कर के मुझे मामले की वास्तविक स्थिति से अवगत किया जाए !
धन्यवाद
भवदीय
कुलदीप
2. विज्ञान प्रयोगशाला का अत्याधुनिक बनाने की आवश्यकता
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकिय कन्या विधालय,
विकास नागर शिमला.
विषय: विज्ञान प्रयोगशाला का अत्याधुनिक बनाने की आवश्यकता
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मै दशम कक्षा की छात्र हू। मेरी विाान में बहुत रूचि है। मैं विद्यालय की प्रयोगशाला में कुशल प्रशिक्षण पाना चाहती हू। परंतु प्रयोगशाला में हमें न तो अधिक समय रहने दिया जाता है और न ही पर्याप्त उपकरण और साधन हैं जिनके आधार पर मैं कुछ प्रयोग कर सकू।
विज्ञान एक ऐसा विषय जो बिना प्रयोग के समझ नहीं आता। आप से प्राथ्रना है कि हमारी प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाए। प्रयोग करने के लिए उपकरण रखे जाए। छात्र—छात्राओं को उचित प्रशिक्षण् प्रदान करने की व्यवस्था करें। आपकी अती कृपा होगी।
धन्यवाद सहित!
भवदीय
वनिता
कक्षा दशम 'ए'
दिनाक: 13—04—2014
3. अतिरिक्त कक्षा हेतु औपचारिक पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय कन्या विधा लय,
विकास नागर शिमला.
विषय: अतिरिक्त कक्षा हेतु आवेदन-पत्र
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैंने प्रथम त्रैमासिक परीक्षा में सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं सिवाय गणित विषय के। मैं इस विषय में कमजोर हूँ। मैं बिना अतिरिक्त कक्षा अध्ययन के बिना हाई स्कूल परीक्षा में पास नहीं हो सकती।
इसलिए मेरी प्रार्थना है कि मुझे गणित विषय में अतिरिक्त कक्षा की व्यवस्था उचित कोर्स के साथ कराने का कष्ट करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगी।
धन्यवाद.
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
अंजू शर्मा
दिनांक: 10-07-2018
4.विधा लय में शौचालय की व्यवस्था हेतु औपचारिक पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय कन्या विधा लय,
विकास नागर शिमला.
विषय: विधा लय मे शौचालय की व्यवस्था हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है की मैं आपकी विधा लय की दसवीं कक्षा की छात्रा हूँ. हमारे विधा लय में शौचालय की व्यवस्था नहीं है, जिससे हम सब को परेशानी हो रही है और इस वजह से बीमारियां लगने का डर हो सकता है. इसलिए आपसे मेरा निवेदन है की आप विधालय शौचालय बनाया जाए ताकी हम छात्रों आसानी हो सके. आपकी महान कृपा होगी.
धन्यवाद.
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
कृति
कक्षा – दसंवी ‘ ए ‘
दिनांक- 2-03-2019
5. दुर्घटना ग्रस्त होने पर अवकाश माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को औपचारिक पत्र |
सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय ,
D.A.V पब्लिक स्कूल,
डाक बंगला रोड, जयपुर ।
विषय: दुर्घटना ग्रस्त होने पर अवकाश माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की में आपके स्कूल में दसवीं ‘ ए ‘कक्षा की छात्रा हूँ. कल स्कूल से घर जाते समय एक गाड़ी वाले ने मुझे टक्कर मार दी और मेरे टांग टूट गई और डॉक्टर ने 25 दिन का प्लास्टर लगा दिया है. डॉक्टर ने विश्राम की सलाह दी है, इसी कारण में स्कूल नहीं आ पाऊँगी अत : आपसे मेरा निवेदन है कि दिनांक 25 दिन अवकाश स्वीकृत किया जाए. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी ।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
आरती
कक्षा – दसंवी ‘ ए ‘
दिनांक- 2-03-2019