India Languages, asked by Anonymous, 1 year ago

Write 5 lines on Pollution in Sanskrit .​

Answers

Answered by sohanraj109
1

heya dear here is your answer

》 अब एक दिन प्रदूषण बढ़ रहा है क्योंकि वाहन तेजी से बढ़ रहे हैं और प्रकृति और अन्य जीवों को नुकसान पहुंचा रहे हैं |

》 भी अब वैज्ञानिकों कह रहे हैं कि वहाँ एक छेद में हमारी पृथ्वी की सतह और यह कारण होता है की वजह से प्रदूषण |

》 वहाँ रहे हैं 3 प्रकार के प्रदूषण: जल प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, और वायु प्रदूषण |

》 मल में पीने के पानी है एक और प्रकार के प्रदूषण, युक्त कीटाणुओं और वायरस |

》 चिमनी से धुआं निकलने वाला वायु प्रदूषण का एक उदाहरण है। जल प्रदूषण ।

》 एक सीवर पाइप से अपशिष्ट जल प्रदूषण का एक उदाहरण है।

》 ध्वनि प्रदूषण :- एक नमूना की ध्वनि प्रदूषण |

》 इस तरह से मिट्टी और जल प्रदूषण भी कारण द्वारा मिश्रण अप की सीवेज पानी (होने रोगाणु, वायरस, हानिकारक रसायन, आदि) में पीने के पानी।

》 प्रदूषण कर दिया गया है बढ़ रहा है के बाद से औद्योगिक क्रांति के रूप में नए और नई कारखानों थे सेट अप और जनसंख्या बढ़ने लगे।

》 हम कारण प्रदूषण जब हम हमारे पानी, भूमि, और एयर गंदा।

i hope it helped uh

thanks !!!¡¡¡

PLZ MARK IT AS BRAINLIST

Answered by limelight1726
12

Explanation:

अस्मान् परितः यानि पञ्चमहाभूतानि सन्ति तेषां समवायः एव परिसरः अथवा पर्यावरणम् इति पदेन व्यवह्रीयते ।

2. इत्युक्ते मनुष्यो यत्र निवसति, यत् खादति, यत् वस्त्रं धारयति, यज्जलं पिबति यस्य पवनस्य सेवनं

करोति,तत्सर्वं पर्यावरणम् इति शब्देनाभिधियते।

3. अधुना पर्यावरणस्य समस्या न केवलं भारतस्य अपितु समस्तविश्वस्य समस्या वर्तते।

4. यज्जलं यश्च वायुः अद्य उपलभ्यते, तत्सर्वं मलिनं दूषितं च दृश्यते अथवा भारतस्य राजधानी अस्ति।

5.पर्यावरणम् भारतदेशस्य राजधानी विश्वस्य अतिविशालासु नगरीषु अन्यतमा इति गण्यते

Similar questions