Hindi, asked by princessdiya4652, 10 months ago

Write 5 sentences about bag in hindi

Answers

Answered by naman467
0

Answer:

मेरा पास एक स्कूल बैग है जो कि खास है। बैग कई तरह के रंगों में मिलते है। लेकिन मेरा बैग का रंग लाल और काला है। इसकी जिप गोल्डन रंग की है। इसमें तीन जेब है। इसकी कीमत पॉच सौ रूपये है। जब मेरा स्कूल का नया सत्र शुरू हुआ था जब यह बैग मेरे पिता ने मुझे दिया था। वह इसको बाजार से लाये थे। मैं इसमें कापी व किताबे रखता हूँ। मेरे बैग के ऊपर कार्टून फोटो लगी हुई है।

मेरा बैग बहुत ही सुन्दर है। मैं इसमें अपने खाना का डिब्बा रखता हूँ। मै इसमें अपनी पानी की बोतल भी रखता हुँ। मेरे बैग में तीन पॉकेट व दो साईड पॉकेट है। मै इसकी पहली पॉकेट में अपनी किताबे रखता हूँ। मैं इसकी दूसरी जेब में अपनी कापियाँ रखता हूँ। मै इसकी पहली जेब में अपनी स्कूल की डायरी व जोमेट्री बाक्स रखता हूँ। मैं हर हफते अपना बैग साफ करता हूँ। मुझे मेरा बैग बहुत पसंद है

Similar questions