Hindi, asked by agrima9070, 1 year ago

Write 5 sentences about favourite toy bus in hindi

Answers

Answered by pragyakata
18
My Favorite Toy

रिमोट से चलने वाली कार मेरा पसंदीदा खिलौना है यह कार रिमोट में लगे बटन के द्वारा चलती है। कार को रिमोट के जरिये किसी भी दिशा में मोड़ा जा सकता है। यह पीले रंग की सुंदर कार है। में रोज़ाना इससे खेलता हूं। मेरे मित्रों को भी मेरी कार बहुत पसंद है । कार प्लास्टिक की बनी हुई एक हल्की सी कार है। इसके आगे और पीछे बड़ी -बड़ी लाइट्स लगी हुई हैं। यह कार तीन बैटरी की मदद से चलती है। दूर से देखने पर ये असली की कार लगती है

यह कार मेरी बड़ी दीदी ने मुझे मेरे जन्म दिन पर दिलाई थी। मुझे मेरी कार बहुत पसंद है।

hope it will help you
Answered by Priatouri
7

खिलौना बस पर कुछ पंक्तियाँ इस प्रकार हैं

Explanation:

  • मेरे पास एक खिलौना बस है।
  • यह बस  बैटरी से चलती है।
  • यह एक स्कूल बस है।
  • इसका रंग पीला है।
  • इस बस में एक ड्राइवर एक कंडक्टर और कुछ बच्चे बैठे हुए हैं।
  • इस बस में 2 दरवाजे और बैठने के लिए कई सारी सीटें हैं।
  • मुझे मेरे सब खिलौनों में से यह बस सबसे ज्यादा पसंद है।
  • मुझे यह बस मेरे पिताजी ने मेरे जन्मदिन पर उपहार में दी थी।

और अधिक जानें:

खिलौना कार पर कुछ पंक्तियाँ

https://brainly.in/question/6669841

Similar questions