Write 5 Sentences About My Family In Hindi
Answers
Answer:
here is your essay...
Explanation:
हमारा परिवार बहुत छोटा है। हम घर में पाँच प्राणी रहते हैं । मेरी माँ, मेरे पिताजी मेरा बड़ा भाई और मेरी दादी । मेरा भाई मुझ से दो साल बड़ा है। हम दोनों एक ही विद्यालय में पढ़ते हैं ।शाम को हम सब इकट्ठे घूमने के लिए बाग में जाते हैं । वहाँ पर माँ-पिताजी भी हमारे साय बैड-मिटन खेलते हैं । वह दोनों हमें हास्यप्रद चुटकुले और नई-नई कविताएँ भी सुनाते हैं । मेरे घर का वातावरण बहुत ही शान्त है । कोई भी आपस में नहीं झगड़ता ।समस्याओं का समाधान सब मिलजुलकर कर लेते हैं । घर के महत्त्वपूर्ण निर्णयों में दादी की सलाह अवश्य ली जाती है । उनकी बात को घर का प्रत्येक सदस्य मानता है । वृद्ध होने के कारण उनकी सेवा भी की जाती है। विद्यालय की छुट्टियाँ होने पर पिताजी हमें बाहर घुमाने भी ले जाते हैं । घर का प्रत्येक सदस्य एक-दूसरे से प्रेम से बोलता है । माँ-पिताजी हमें बहुत प्यार करते हैं और हम उन्हें ।
may this help you
Explanation:
मेरा परिवार
मेरे परिवार मे दादाजी ,दादी ,मै ,मेरे पिताजी ,मेरी माताजी और मेरी बहन रहते है I
पिताजी और माताजी खेती का काम करते है I
मेरी बहन मुझसे छोटी है और मै उससे हमेशा घर पर खेलता हूँ I
दादाजी रोज मुझे पढाते है I दादी मुझे अछे पकवान बनाकर खिलाती है I मेरा परिवार दुनिया का सबसे अछा और खुशहाल परिवार है I