Hindi, asked by SAVIVERMA7224, 1 year ago

Write 50 to 60 words on when i am in house alone in hindi

Answers

Answered by abhi178
0
अकेले घर पर रहने में शांत का अनुभव होता है , यह मुझे आज पता चला जब घर के सभी सदस्य परोस की शादी में गये हैं । आप सोच रहे हैं मै क्यों नही गया ? मुझे शादी - विवाह में जाना पसंद नही है। मुझे अकेले में रहकर पढाई करने में गजब की खुशी का आनंद हो रही है । कुछ देर पढाई कर , दुूरदर्शन चालू करके मनपसंद बिस्किट चाय के साथ , वाह अब मैं क्या बोलूँ ।
कभी घर पर आप भी अकेले रहिए !!
आप खुद महसुस करोगे ।

वैसे पापा कहते हैं मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है , ये खुद को झुंड के साथ ही रहते हैं । और अकेला मनुष्य बेफज़ूल की बातें सोचता रहता है लेकिन तब जब वह कोइ काम में व्यस्त न हो । मुझे अहसास हुआ पापा ठीक ही कह रहे थे मै भी कुछ देर पढाइ कर बेफज़ूल समय को बर्वाद किया ।

Similar questions