Hindi, asked by vanshikaroy2007, 10 months ago

write 70-80 words describing advantages of lockdown in hindi.......if its a relevant answer i will mark you as brainlist

Answers

Answered by nikita128
2

Answer:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से पूरी दुनिया परेशान है। अमेरिका, इटली जैसे विकसित देश हों या फिर भारत जैसा विकासशील देश। सभी कोरोना के खौफ से त्राहिमाम कर रहे हैं। कोरोना ने अबतक दुनिया में करीब 95,000 लोगों की जिंदगियां लील ली है। खौफ का आलम यह है कि गांव से लेकर शहरों तक सभी को लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है जिससे कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया है, सड़कों पर गाड़ियां चलनी बंद हो गई हैं, फैक्ट्रियों से धुआं निकलना बंद हो गया है। कोरोना की वजह से देश और दुनिया की रफ्तार पर लगी इस इमर्जेंसी ब्रेक से आर्थिक और जानमाल के तौर पर भी नुकसान हो रहा है तो शारीरिक और मानसिक तौर पर भी कुछ लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है, खासकर बच्चों, बुजुर्ग और वे लोग जो पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। यह वाकई में दुखद है, लेकिन कोरोना की वजह से हुए इस लॉकडाउन (lockdown in India) के कारण कुछ फायदे भी निकलकर सामने आए हैं। क्या आपने इनपर गौर किया?

Answered by mahi0588
1

भारत में लॉकडाउन का चल रहा है लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा सामने आया कि इसने लोगों के अंदर जागरूकता फैलाई और कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद की। अगर भारत में लॉकडाउन नहीं होता तो भारत की तस्वीर मौजूदा हालात से कहीं ज्यादा भयावह होती

खर्चे में कमी:-

good thing

खुद के साथ बिताएं समय:-

exercises to make us stay fit

चलो कुछ नया सीखें:-

creative things. we can change ourslves from a bad one to good one

नई डिश का अविष्कार:-

new dishes yummy.

प्रदूषण में कमी:- so happy because now we don't have to see the dirty places

परिवार के समय a good thing right

Similar questions