Hindi, asked by yasinshah2121, 9 months ago

Write 8 to 10 lines on care of plants in hindi

Answers

Answered by belikeromeoo
1

Explanation:

You Should Water The Plant Daily

Make Sure The Plant Doesnt Get Infected With Pest

Answered by EnBeeJay
0

Answer:

इन दिनों प्लांटिंग करना अधिक घरों में पसंद किया जाता है। इनके जरिए ना सिर्फ फ्रेश हर्ब्स आदि मिलते हैं, बल्कि यह होम डेकोर का भी एक अहम् हिस्सा है। अगर घर के अंदर प्लांट्स को जगह दी जाए तो इससे पूरा वातावरण खुशनुमा बन जाता है। साथ ही यह आपके घर को बेहद ब्यूटीफुल बनाता है। वैसे भी कहा जाता है कि आंखों के सामने हरियाली हो तो इससे मन में सकारात्मकता आती है। इतना ही नहीं, इसमें बहुत अधिक पैसे भी खर्च नहीं होते, इसलिए मध्यम वर्गीय परिवार भी होम डेकोर के लिए प्लांट्स को प्राथमिकता देते                  

 

हालांकि, प्लांट्स को आपके प्यार व देख-रेख की जरूरत होती है। अगर प्लांट्स की सही तरह     से देखरेख ना की जाए तो इससे उन्हें मुरझाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। अगर आपको भी इनडोर प्लांटिंग का शौक है तो आपकी इसी तरह से देखरेख करनी आनी चाहिए। तो चलिए आज हम आप आपको कुछ ऐसे यूजफुल टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बेहद आसानी से अपने इनडोर प्लांट्स की सही तरह से केयर कर सकती हैं

Similar questions