Hindi, asked by rajkumar4528, 1 year ago

write a advertising of Colgate in Hindi

Answers

Answered by spoo26
2
holla
check this out in YouTube u will get
hope it helped u
Answered by kunalxyz
4
हम लोग ब्रश करते हैं, तो पेस्ट का इस्तेमाल करते हैं, कोलगेट, पेप्सोडेंट, क्लोज-अप, सिबाका आदि का, क्योंकि वो साँस की बदबू दूर करते हैं, दांतों की सड़न को दूर करते हैं, ऐसा कहा जाता है प्रचार में। आप सोचिए कि जब कोलगेट नहीं था, तब सब के दांत सड़ जाते थे क्या? और सब की सांस से बदबू आती थी क्या? अभी कुछ सालों से टेलीविजन ने कहना शुरू कर दिया है कि भाई कोलगेट रगड़ो तो हमने कोलगेट चालू कर दिया। अब जो नीम का दातून करते हैं तो उनको तथाकथित पढ़े-लिखे लोग बेवकूफ मानते हैं और खुद कोलगेट इस्तेमाल करते हैं तो अपने को बुद्धिमान मानते हैं, जब कि है उल्टा। जो नीम का दातून करते हैं, वो सबसे बुद्धिमान हैं और जो कोलगेट का प्रयोग करते हैं वो सबसे बड़े मूर्ख हैं।
जब मैं यूरोप में घूमा करता था तो एक बात पता चली कि यूरोप के लोगों के दाँत सबसे ज्यादा ख़राब हैं, सबसे गंदे दाँत दुनिया में किसी के हैं तो यूरोप के लोगों के हैं और वहां क्या है कि हर दूसरा-तीसरा आदमी दाँतों का मरीज है और सबसे ज्यादा संख्या उनके यहाँ दाँतों के डाक्टरों की ही है। अमेरिका में भी यही हाल है। वहां एक डाक्टर मुझे मिले, नाम था डाक्टर जुकर्शन, मैंने उनसे पूछा कि "आपके यहाँ दाँतों के इतने मरीज क्यों हैं? और दाँतों के इतने ज्यादा डाक्टर क्यों हैं ?" तो उन्होंने बताया कि "हम दाँतों के मरीज इसलिए हैं कि हम पेस्ट रगड़ते हैं।" तो मैंने कहा कि "तो क्या रगड़ना चाहिए?", तो उन्होंने कहा कि "वो हमारे यहाँ नहीं होती, तुम्हारे यहाँ होती है।" तो फिर मैंने कहा कि "वो क्या?", तो उन्होंने बताया कि "नीम की दातून।" तो मैंने कहा कि "आप क्या इस्तेमाल करते हैं?" तो उन्होंने कहा कि "नीम का दातून और वो तुम्हारे यहाँ से आता है मेरे लिए।" यूरोप में लोग नीम के दातून का महत्व समझते हैं और हम प्रचार देख कर "कोलगेट का सुरक्षा चक्र" अपना रहे हैं, हमसे बड़ा मूर्ख कौन होगा?
कोलगेट बनता कैसे है, आपको मालूम है? किसी को नहीं मालूम, क्योंकि कोलगेट कंपनी कभी बताती नहीं है कि उसने इस पेस्ट को बनाया कैसे? कोलगेट का पेस्ट दुनिया का सबसे घटिया पेस्ट है, क्यों? क्योंकि ये जानवरों की हड्डियों के चूरे से बनता है। जानवरों की हड्डियों के चूरे के साथ-साथ इसमें एक और खतरनाक चीज मिलाई जाती है, वो है फ्लोराइड। फ्लोराइड नाम उस ज़हर का है, जो शरीर में फ्लोरोसिस नाम की बीमारी पैदा करता है। भारत के पानी में पहले से ही ज्यादा फ्लोराइड है। तीसरी एक और खतरनाक चीज होती है उसमे, ये है Sodium Lauryl Sulphate। मैं जब लोगों से पूछता हूँ कि "आप कोलगेट क्यों इस्तेमाल करते हैं" तो सभी लोगों का कहना होता है कि "इसमें क्वालिटी है।" फिर मैं पूछता हूँ कि "क्या क्वालिटी है?" तो कहते हैं कि "इसमें झाग बहुत बनता है", ये पढ़े-लिखे लोगों का उत्तर होता है।
रसायन शास्त्र में एक रसायन होता है "Sodium Lauryl Sulphate" और रसायन शास्त्र के शब्दकोष (dictionary) में जब आप देखेंगे तो इस "Sodium Lauryl Sulphate" के नाम के आगे लिखा होता है "ज़हर"/"poison" और .05mg मात्रा शरीर में चली जाए तो कैंसर कर देता है। यही केमिकल कोलगेट में मिलाया जाता है, क्योंकि "Sodium Lauryl Sulphate" डाले बिना किसी टूथपेस्ट में झाग नहीं बन सकता। टूथपेस्ट और सेविंग क्रीम दोनों में ये "Sodium Lauryl Sulphate " डाला जाता है, बस थोडा प्रोसेस में अंतर मतलब "अगर बच्चे ने गलती से चाट लिया तो जल्दी से डॉक्टर के पास ले । this is the answer of your question please mark me brainleist please please please please please
Similar questions