Hindi, asked by manojkupanda1976, 1 month ago

write a annuched of Pashu dhan bachao only 15 lines

Answers

Answered by harshgoyal4934
1

Answer:

एक या अधिक पशुओं के समूह को, जिन्हें कृषि सम्बन्धी परिवेश में भोजन, रेशे तथा श्रम आदि सामग्रियां प्राप्त करने के लिए पालतू बनाया जाता है, पशुधन के नाम से जाना जाता है। शब्द पशुधन, जैसा कि इस लेख में प्रयोग किया गया है, में मुर्गी पालन तथा मछली पालन सम्मिलित नहीं है; हालांकि इन्हें, विशेष रूप से मुर्गीपालन को, साधारण रूप से पशुधन में सम्मिलित किया जाता हैं।पशुओं को पालने-पोसने का इतिहास सभ्यता के अवस्थांतर को दर्शाता है जहां समुदायों ने शिकारी-संग्राहक जीवनशैली से कृषि की ओर जाकर स्थिर हो जाने का निर्णय लिया। पशुओं को 'पालतू' कहा जाता है जब उनका प्रजनन तथा जीवन अवस्थाएं मनुष्यों के द्वारा संचालित होती हैं। समय के साथ, पशुधन का सामूहिक व्यवहार, जीवन चक्र, तथा शरीर क्रिया विज्ञान मौलिक रूप से बदल गया है। कई आधुनिक फ़ार्म पशु अब जंगली जीवन के लिए अनुपयुक्त हो चुके हैं। कुत्तों को पूर्वी एशिया में लगभग 15,000 वर्ष पूर्व पालतू बनाया गया था, बकरियां तथा भेड़ें लगभग 8000 वर्ष ईपू एशिया में पालतू बनायीं गयी थीं। शूकर अथवा सूअर 8000 वर्ष ईपू पहले मध्य एशिया व चीन में पालतू बनाये गए थे। घोड़े को पालतू बनाये जाने के सबसे प्राचीन प्रमाण लगभग 4000 ईपू से समय से प्राप्त होते हैं।[1]

प्राचीन अंग्रेजी स्रोत, जैसे बाइबल के किंग जेम्स संस्करण, में पशुधन को "कैटल" (मवेशी) द्वारा इंगित किया जाता है न कि "डीयर" (हिरन) के द्वारा, इस शब्द का प्रयोग ऐसे जंगली पशुओं के लिए किया जाता था जो किसी के स्वामित्व में नहीं होते थे। शब्द कैटल की उत्पत्ति मध्यकालीन अंग्रेजी शब्द चैटल से हुई है, जिसका अर्थ सभी प्रकार की व्यक्तिगत चल संपत्तियों से है,[2] जिसमें पशुधन सम्मिलित है, तथा जो अचल भूमि-संपत्ति से अलग है ("वास्तविक संपत्ति"). बाद में अंग्रेजी में, कभी-कभी छोटे पशुधन को "स्माल कैटल" भी कहा जाता था तथा जिसका चल-संपत्ति अथवा भूमि के अभिप्राय में प्रयोग होता था तथा जो भूमि के क्रय अथवा विक्रय किये जाने पर स्वतः ही हस्तांतरित नहीं हो जाती थी। आज, शब्द "मवेशी" का अर्थ, बिना किसी विशेषक के, आमतौर से पालतू गोवंशीय पशु होता है (मवेशी देखें).[कृपया उद्धरण जोड़ें] बॉस वर्ग की अन्य प्रजातियों को कभी कभी जंगली मवेशी कहा जाता है।

Explanation:

please mark as Brainliest champion

Answered by thapabheem110
0

Answer:

हमने पशु पक्षियों के इस निबंध में नई और रोचक जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह निबंध जरूर पसंद आएगा और इससे आपकी काफी मदद भी होगी तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के निबंध को.

Pashu pakshi essay in hindi

Pashu pakshi essay in hindi

प्रस्तावना- पशु पक्षी हमारे मित्र हैं. हर किसी का उनके साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार होना चाहिए. हमारी इस दुनिया में जब से इंसान का वास हुआ है तब से पशु-पक्षी हम इन्सान के मित्र रहे हैं. कुत्ता,बिल्ली,चिड़िया,कोयल, तोता इन सभी पक्षियों से इंसान का बेहद करीबी रिश्ता रहा है. पशु पक्षी बहुत ही आकर्षक भी लगते हैं. अक्सर पशु पक्षियों को घरों में पाला जाता है, उनकी देखरेख की जाती है.

पशु पक्षियों का मददगार व्यवहार– हम पशु पक्षियों की मदद करते हैं बदले में पशु-पक्षी भी काफी हद तक मदद करते हैं जैसे कि कुत्ता,बिल्ली,तोता,कोयल यह सभी जानवर पशु पक्षी कहीं ना कहीं हमारी मदद करते हैं.

कुत्ता जिसको लोग अक्सर अपनी घर की देख रेख के लिए पालना पसंद करते हैं, बिल्ली जो कि चूहो को भगाती है और हमारे नुकसान से बचाती है और तोता, कोयल जैसे पक्षी अपनी चहचाहतों से हमेशा परिवारजनों का मनोरंजन करते है.

बच्चों के लिए वह बहुत ही आकर्षित होते हैं. बच्चे इनके साथ रहना, इनकी आवाज सुनना बेहद पसंद करते हैं. एक तरह से हम देखें तो पशु पक्षी इंसान के मित्र भी हैं और हर तरह से इंसान की मदद कर सकते हैं और इंसान की तरह फरेब धोखा नहीं करते हैं.

पशु पक्षी अक्सर सर्कस में भी देखे जाते हैं. सर्कस में पशु पक्षी हम सभी का मनोरंजन करते हैं, बच्चे बूढ़े नौजवान सभी उनको देखकर खुश होते हैं.गाय,कुत्ता, बिल्ली,चूहे,चिड़िया,तोता आदि पशु पक्षी अक्सर देखे जाते हैं लेकिन कुछ पशु-पक्षी ऐसे भी हैं

Similar questions