Write a beautiful poem on the Topic
- " Diwali Celebration" in Hindi.
Answers
दिवाली के इस शुभ अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
चिराग जले हर चौखट पर,
कुछ नज़ारा हो तो ऐसा हो।
चिराग किसी घर का न रोए,
कुछ दिलासा हो तो ऐसा हो।
कल के दुशमन दोस्त बने,
कुछ इशारा हो तो ऐसा हो।
कल का दिन यादगार बने,
कुछ निशाना हो तो ऐसा हो।
असहाए कि लाठी बने ईश्वर,
कुछ सहारा हो तो ऐसा हो।
अँधेरा न हो अब इस रात को,
कोई पठाखा हो तो ऐसा हो।
हर गमहीन को संतुष्ती मिले,
कुछ किनारा हो तो ऐसा हो।
चिंगारी न भुजे दीपावली की,
कोई अनार हो तो ऐसा हो।
लक्षमी जी पधारे उन घरों में भी,
जहाँ दिया जलाने का पैसा न हो।
मिट जाए गिले - शिक्वे सभी के,
अब के कुछ हमारा - तुम्हारा न हो।
आशा है आपको यह कविता अच्छी लगी हो, धन्यवाद। ;-)
दिवाली का त्योहार
आओ सब मिलकर मनाएं दिवाली ।
मन के सबके क्लेश हो जाएं खाली ।।
बच्चे , जवान हों या हों बुजुर्ग सब ।
आओ मिलकर मनाने दिवाली अब ।।
शुभ मुहूर्त में होगी लक्ष्मी व कुबेर की पूजा ।
सबको मिले आशीर्वाद, रहे न अब कोई दूजा ।।
मिलकर करेंगे आज पूजन मां काली की ।
यह तो रीति रिवाज है सभी बंगाली की ।।
जिस तरह प्रभु श्रीराम ने संहार कर रावण का ।
अयोध्या लौटे आज और दीप जले चारों ओर ।।
हम सब भी अपने अंदर के रावण को मार ।
अच्छाई की दीप जलाए मन हृदय में चहुं ओर ।।
श्रृंगार होगा अढ़हुल की फूलों से होगा मां का ।
बहन अपने भाई के लिए घरौंदे में रखेगी मिठाई ।।
सुख समृद्धि मिले सबको प्राप्ति हो इस वरदान का ।
हर दिशा में जगमग दिए और मुस्कान दे दिखाई ।।
पर्यावरण की रक्षा का दायित्व उठाएं सब ।
पटाखों को जलाना सब मिलकर रोकें अब ।।
खुद की करें पालन और बच्चों को भी सिखाए ।
क्या है हानि इसका उन्हें चलचित्र से दिखाएं ।।
आप सबको आज इस कविता के माध्यम से ।
बस यही हृदय से शुभकानाएं देना चाहूंगा ।।
सुख समृद्धि प्राप्त हो आपके परिवार को ।
सभी मुस्कुराएं बस यही कामना करूंगा ।।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं ।