India Languages, asked by Brainly100, 1 year ago

Write a beautiful poem on the Topic
- " Diwali Celebration" in Hindi.​

Answers

Answered by ShuchiRecites
37

दिवाली के इस शुभ अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

चिराग जले हर चौखट पर,

कुछ नज़ारा हो तो ऐसा हो।

चिराग किसी घर का न रोए,

कुछ दिलासा हो तो ऐसा हो।

कल के दुशमन दोस्त बने,

कुछ इशारा हो तो ऐसा हो।

कल का दिन यादगार बने,

कुछ निशाना हो तो ऐसा हो।

असहाए कि लाठी बने ईश्वर,

कुछ सहारा हो तो ऐसा हो।

अँधेरा न हो अब इस रात को,

कोई पठाखा हो तो ऐसा हो।

हर गमहीन को संतुष्ती मिले,

कुछ किनारा हो तो ऐसा हो।

चिंगारी न भुजे दीपावली की,

कोई अनार हो तो ऐसा हो।

लक्षमी जी पधारे उन घरों में भी,

जहाँ दिया जलाने का पैसा न हो।

मिट जाए गिले - शिक्वे सभी के,

अब के कुछ हमारा - तुम्हारा न हो।

आशा है आपको यह कविता अच्छी लगी हो, धन्यवाद। ;-)


Anonymous: Great Suchi ka great poem :teasing:
ShuchiRecites: Hehe, thanks Riyu
Brainly100: Supeb ! mind blowing
Anonymous: Awesome :D
ShuchiRecites: Thank you both ☺️
Answered by Anonymous
46

दिवाली का त्योहार

आओ सब मिलकर मनाएं दिवाली ।

मन के सबके क्लेश हो जाएं खाली ।।

बच्चे , जवान हों या हों बुजुर्ग सब ।

आओ मिलकर मनाने दिवाली अब ।।

शुभ मुहूर्त में होगी लक्ष्मी व कुबेर की पूजा ।

सबको मिले आशीर्वाद, रहे न अब कोई दूजा ।।

मिलकर करेंगे आज पूजन मां काली की ।

यह तो रीति रिवाज है सभी बंगाली की ।।

जिस तरह प्रभु श्रीराम ने संहार कर रावण का ।

अयोध्या लौटे आज और दीप जले चारों ओर ।।

हम सब भी अपने अंदर के रावण को मार ।

अच्छाई की दीप जलाए मन हृदय में चहुं ओर ।।

श्रृंगार होगा अढ़हुल की फूलों से होगा मां का ।

बहन अपने भाई के लिए घरौंदे में रखेगी मिठाई ।।

सुख समृद्धि मिले सबको प्राप्ति हो इस वरदान का ।

हर दिशा में जगमग दिए और मुस्कान दे दिखाई ।।

पर्यावरण की रक्षा का दायित्व उठाएं सब ।

पटाखों को जलाना सब मिलकर रोकें अब ।।

खुद की करें पालन और बच्चों को भी सिखाए ।

क्या है हानि इसका उन्हें चलचित्र से दिखाएं ।।

आप सबको आज इस कविता के माध्यम से ।

बस यही हृदय से शुभकानाएं देना चाहूंगा ।।

सुख समृद्धि प्राप्त हो आपके परिवार को ।

सभी मुस्कुराएं बस यही कामना करूंगा ।।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Attachments:

Brainly100: Great Answer
Anonymous: Perfect ! ❤️
Similar questions