write a complaint letter to Mahanagar Palika about dirty water in Hindi
Answers
Answered by
19
नगर आयुक्त,
महानगर पालिका,
कानपुर
24/12/19
विषय: गंदा पानी के विषय में
महोदय,
मेरा घर कानपुर महानगर पालिका के अन्तर्गत आता है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह मेरा फर्ज बनता है कि नगर में आ रही समस्याओं से आपको अवगत कराया जाए।
हमारे मोहल्ले में पानी की को पाइपलाइन है वह जगह जगह टूटी हुई है जिसके कारण घरों में सप्लाई होने वाला जल काफी गंदा रहता है। गंदे पानी पीने की वजह से लोगो को बीमारियां हो रही है। इसके अलावा हमारे पास कोई व्यवस्था नहीं है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि पाइपलाइन को जल्द दुरुस्त कराया जाए ताकि हम जनता को पीने का शुद्ध जल प्राप्त हो सके।
आपका विश्वासी,
रमेश राव,
अंडी गोला,
कानपुर
Similar questions