Write a debate in the fever of the motion "STUDENTS SHOULD NOT PARTICIPATE IN THE POLITICS". Write the speech in HINDI LANGUAGE for at least 4-5 minutes.
Answers
अनेक लोगों का कहना है कि विद्यार्थियों को राजनीति में भाग लेना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें संसार के बारे में अधिक ज्ञान प्राप्त होगा। वे बचपन से क्या अच्छा है और क्या बुरा है समझना सीखेंगे। वे बड़े होकर नेता लोगों की बातें सुनकर आसानी से गलत ओर नहीं जायेंगे। उन्हें बचपन से ही अपने देश की देखभाल करने का अभ्यास हो जायेगा। इससे उनका और देश का भविष्य उज्जवल होगा। वे बड़े होकर अच्छे नेता बनेंगे और देश को उन्नति की ओर ले जायेंगे।
परन्तु यह सत्य नहीं है। विद्यार्थियों को राजनीति में भाग नहीं लेना चाहिए। उन्हें संसार के बारे में अधिक ज्ञान नहीं होता है। उनका मस्तिष्क अपरिपक्व होता है। वे यह नहीं सोच सकते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा। नेता लोग मीठी बातें करके उनको आसानी से गलत ओर ले जा सकते हैं।
यह उम्र पढ़ाई करके काबिल बनने के लिए उचित है। इसे राजनीति में फंसकर गंवाना नहीं चाहिए। बचपन में गलत रास्ते पर चलने से उनका भविष्य खराब हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को अपना कीमती समय राजनीति में भाग लेकर व्यर्थ नहीं करना चाहिए।