Write a dialogue between two friends about the harmful effects of noise pollution in Hindi
Answers
Explanation:
राम: अरे मित्र श्याम तुम यह क्या कर रहे हो?
श्याम: मित्र अपने बुलेट का एक ट्रायल लेने की सोच रहा था तो उसके पटाखे चला रहा हूँ।
राम: तुम जानते भी हो तुम अनजाने में ध्वनि प्रदूषण मैं योगदान दे रहे हो।
श्याम: ध्वनि प्रदूषण भल्ला यह है क्या होता है?
राम: ध्वनि प्रदूषण का अर्थ होता है ऐसा प्रदूषण जिससे हमारे सुनने की क्षमता प्रभावित होती है।
श्याम: तो प्रभावित होती है ना उससे कोई बीमार थोड़ी ना होता है।
राम: ध्वनि प्रदूषण के और भी कई सारे हानिकारक प्रभाव है जैसे ध्वनि प्रदूषण से कुछ बच्चे अपने सुनने की क्षमता खो देते हैं और कुछ लोगों को सर मैं इससे बहुत दर्द होता है।
श्याम: अच्छा तो यह है धोनी प्रदूषण के प्रभाव।
राम: हाँ मित्र इसलिए तुम अपनी इस बुलेट के हॉर्न को बंद करो और ध्वनि प्रदूषण को खत्म करने में योगदान दो।
श्याम: मुझे माफ करना मित्र मैं आगे से ऐसा कभी नहीं करूंगा।
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246