Write a dialogue between two friends discussing about importance of hindi language
Answers
हिंदी भाषा के महत्व पर दो दोस्तों के बीच संवाद।
Explanation:
श्याम: क्या भाई राम जब देखो तब तुम हिंदी में कहानियां पढ़ते रहते हो तुम्हारी और किसी भाषा में रुचि नहीं है क्या?
राम: ऐसी बात नहीं है शाम मुझे हिंदी भाषा इसलिए पसंद है क्योंकि यह हमारी मातृभाषा है और जब तक हम अपनी मातृभाषा में रुचि नहीं लेंगे तब तक दूसरा कोई भी हमारी मातृभाषा को महत्व नहीं देगा।
श्याम: अच्छा और तुम्हें लगता है अगर हम हिंदी की किताबें पढ़ेंगे तो हमारी मातृ भाषा को महत्व मिल रहा है?
राम: हाँ बिल्कुल क्योंकि हिंदी भाषा में बहुत से उपन्यास ऐसे हैं जो इतिहास में बड़े-बड़े राजनेताओं द्वारा पढ़े गए हैं और जिनसे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।
श्याम: तो इन उपन्यासों को हम अंग्रेजी भाषा या किसी दूसरी भाषा में भी तो पढ़ सकते हैं।
राम: हाँबिल्कुल लेकिन यदि यह उस भाषा में अनुवाद किए गए होंगे तभी हम इन्हें पढ़ सकते हैं जबकि इनका अनुवाद सही प्रकार अभी नहीं हुआ है।
श्याम: अच्छा तब तो मुझे समझ में आ गया कि हिंदी भाषा का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है।
राम: एकदम सही समझे।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210