Hindi, asked by sanya55, 1 year ago

write a dialogue in Hindi between two ladies talking about the increasing prices of things.


Anonymous: jlhi
Anonymous: hi
Anonymous: how are you? I
sanya55: who r u

Answers

Answered by TheLifeRacer
58
नमस्ते !!!

दो औरते मधुबाला और मोहिनी आज के बड़ी हुई कीमतों के बारे में चर्चा करते हुवे ।

★मधुबाला :- क्या है मोहिनी दीदी , आजकल चल राहां है न राम राज्य पुरे मज़्ज़े में है न ।

◆मोहिनी :- क्या बताये हमे क्या मज़्ज़ा सजा है केवल इतनी महंगाई बढ़ गया है , की खून की आशु रूला रहा है । कैसे करे बचो के स्कूल के खर्चा , घर के किराए का खर्चा , साग सब्जी अगैरा वैगारा खर्चा मेरे तो पसीने निकल जाते है , इस महगाई को सहन करते करते । वैसे तुम्हारे सब ठीक ठाक है न ।

★मधुबाला :- कहा जीजी मेरे साथ भी तो यही हो रहा , कहा से जुटाये खर्चा पता नही क्या होगा । बस जिंदगी काट रहे है । भगवान भरोसे , पैसो की एक तो इतनी तंगी है कि मत पूछो पुरे पैसे ही ख़त्म हो जा रहे है। बच्चो का क्या होगा । मुझे तो कुछ समझ नही आ रहा । यही सोचकर मेरे सर में दर्द हो जाता है ।

◆मधुबाला :- अरे मोहिनी ये तो हम सबके साथ हो रहे , सरकार ने इतना ज्यादा सभी चीज़ों के दाम बढा रहे है की अब मुझसे बर्दास्त नही होता । ये सरकार गरीबो को ले दुबेगी । काहां से जुटाये इतने पैसे ? कॉन देगा हमें , हमे तो कुछ समझ नही आ रहा ।

★मोहिनी :- हां दीदी इस महंगाई के जमाने में हम गरीबो को जीना दुस्वार हो गया है , अब कैसे हम जीवन काट रहे है भगवान ही जाने । इस महंगई ने जिन्दा मार दिया है।

◆मधुबाला :- कोई बात नही हमे ही आगे बढ़कर मोर्चा संभालना होगा और देश के प्रधान को अपना संदेश् पहुचना होगा । इतनी जयदा महंगाई में हम निम्न लोग नहीं जी सकते ।

★मोहिंनी :- आप सही कहती हो माधुबाला बहन हमे आंदोलंन करन चाहिए । और इस महंगाई से लड़ना चाहिए ।
हम जनता जब तक अपनी हक के लिए नही लड़ेंगे तब तक कुछ नही होने वाला हम सभी लोगो को एक मंच पे आना होगा। जनांआंदोलन करना होगा।

◆ मधुबाला :- सब जन हमारे साथ दे तो न सबके साथ से ही हम कुछ कर सकते है हम अकेले चना भाड़ भही फोड़ सकते है । अतः सब आओ और इस महंगाई से लड़ो और संसाधनो का सही उपयोग करो ।

_____________________________
Answered by Shuhib
0

Explanation:

market price increase two women speaking in hindi dialogue

Similar questions