write a diary entery in hindi
rajuanushree:
about what.....
Answers
Answered by
3
17 जून, 2013
आज मैं बहुत दुख हूँ। भोपाल से मेरी दीदी आई हुई थीं। आज वह जा रही हैं। उनके साथ गर्मी की छुट्टियाँ कैसे निकली पता ही नहीं चला। अब वो जा रही हैँ। मैं उन्हें रोक नहीं सकती हूँ क्योंकि उनके भी स्कूल खुलने वाले हैं। आशा करती हूं कि वह अगली बार आएँगी और फिर से हम साथ-साथ होगें।
नेहा
आज मैं बहुत दुख हूँ। भोपाल से मेरी दीदी आई हुई थीं। आज वह जा रही हैं। उनके साथ गर्मी की छुट्टियाँ कैसे निकली पता ही नहीं चला। अब वो जा रही हैँ। मैं उन्हें रोक नहीं सकती हूँ क्योंकि उनके भी स्कूल खुलने वाले हैं। आशा करती हूं कि वह अगली बार आएँगी और फिर से हम साथ-साथ होगें।
नेहा
Answered by
1
Answer:
हैदराबाद
हैदराबाद07 जनवरी, 20XX, बुधवार
हैदराबाद07 जनवरी, 20XX, बुधवाररात्रि 10 : 45 बजे
हैदराबाद07 जनवरी, 20XX, बुधवाररात्रि 10 : 45 बजेआज मैं बहुत खुश हूँ, क्योंकि आज मेरी इच्छा पूरी हो गई है। आज कक्षा में अध्यापिका ने सबके सामने परीक्षा परिणाम घोषित किया। जब उन्होंने सबसे अधिक अंक प्राप्त करके प्रथम आने वाली छात्रा का नाम लिया, तब मुझे अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ, क्योंकि वह छात्रा कोई और नहीं मैं ही थी। सभी साथियों ने मेरी प्रशंसा की। घर आने पर मैंने माँ-पिता जी व दादा-दादी को रिपोर्ट कार्ड दिखाया, तो वे बहुत प्रसन्न हुए और मुझे न जाने कितने आशीर्वाद दिए।
hope it helps you...
please mark it as a brainlist answer...
also please rate thanks and follow me...
stay home stay safe....
Similar questions