Hindi, asked by raneeshcr7921, 1 year ago

Write a diary entry in hindi about your holiday

Answers

Answered by IAmK
0
सोमवार, 12 अप्रैल, 2014

प्रिय डायरी

इस साल गर्मियों की छुट्टियों में बड़ा आनंद आया। हम अपने दादा दादी के घर जबलपुर गए थे। वहाँ मुझे अपने घर के अन्य भाई बहनों के साथ खेलने को मिला। प्रतिदिन शाम को हमलोग कहीं न कहीं घूमने जाते थे। ह्मोलोगों ने वहाँ की प्रसिद्ध चाट, गोल गप्पे, कुल्फी, छोला बटूरा आदि बड़े मज़े से खाए। एक दिन हमलोग चिड़ियाघर देखने गए। एक मेले में हाथी पर बैठकर सैर भी करी। वापस आने से पहले दादा दादी ने अनेक उपहार दिए। अन्य घरवालों ने भी कई चीजें भेंट करीं। एक महीना बहुत जल्दी बीत गया और हम वापस आ गए।

इस प्रकार गर्मी की छुट्टियाँ बहुत जल्दी पूर्ण हो गयीं।

सचिन         


Similar questions