Hindi, asked by Ashraf111, 1 year ago

Write a essay about swacch bharat,swasth bharat in hindi

Answers

Answered by gsfsdgthgfd
1
महात्मा गांधी को स्वच्छ देश बनाने का सपना था इसलिए उन्होंने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। इस मिशन को २०१९ तक पूरा करने का अनुमान लगया है जो की गांधी जी की (150th) १५० वीं जयंती होगी ।इस अभियान में शौचालयों का निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रमों को बढ़ावा देना, गलियों व सड़कों की सफाई, देश के बुनियादी ढांचे को बदलना आदि शामिल है। इस मिशन के उद्धघाटन पे लगभग ३० लाख स्कूल और कॉलेज के छात्रों और सरकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने खुद सड़क साफ़ कर के की । मोदी जी ने नौ बड़ी हस्तियों के नाम घोषित किये जिन्हे लोगो को इस अभियान के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई ।इस अभियान के माध्यम से भारत सरकार वेस्ट मैनेजमेंट (Waste Management) तकनीकों को बढ़ाने के द्वारा स्वच्छता की समस्याओं का समाधान करेगी। स्वच्छ भारत आंदोलन पूरी तरह से देश की आर्थिक ताकत के साथ जुड़ा हुआ है।Swachh Bharat Pledgeमहात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मॉं भारती को आजाद कराया ।
अब हमारा कतव्र् य है क गंदगी को दरू करके भारत माता की सेवा करें ।
मैंशपथ लेता हूं िक मैंःवयं ःवच्छता के ूित सजग रहूंगा और उसके िलए
समय दंगा
ू ।
हर वष 100 र् घटं े यानी हर सप्ताह 2 घटं े ौमदान करके ःवच्छता के इस
संकल्प को चिरताथर् करूंगा ।
मैंन गंदगी करूंगा न िकसी और को करने दंगा
ू ।
सबसे पहले मैंःवयं से, मेरे पिरवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे
कायःर् थल से शुरुआत करुंगा ।
मैंयह मानता हूं िक दिनया

के जो भी देश ःवच्छ िदखते हैंउसका कारण यह
है िक वहां के नागिरक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं।
इस िवचार के साथ मैंगांव-गांव और गली-गली ःवच्छ भारत िमशन का ूचार
करुंगा ।
मैंआज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यिक्तयों से भी करवाऊंगा ।
वे भी मेरी तरह ःवच्छता के िलए 100 घटं े दें, इसके िलए ूयास करुंगा ।
मुझे मालूम है िक ःवच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत
देश को ःवच्छ बनाने में मदद करेगा ।Mahatma Gandhi dreamt of an India which was not only free but also clean and developed.Mahatma Gandhi secured freedom for Mother India.Now it is our duty to serve Mother India by keeping the country neat and clean.I take this pledge that I will remain committed towards cleanliness and devote time for this.I will devote 100 hours per year, that is two hours per week, to voluntarily work for cleanliness.I will neither litter not let others litter.I will initiate the quest for cleanliness with myself, my family, my locality, my village and my work place.I believe that the countries of the world that appear clean are so because their citizens don’t indulge in littering nor do they allow it to happen.With this firm belief, I will propagate the message of Swachh Bharat Mission in villages and towns.I will encourage 100 other persons to take this pledge which I am taking today.I will endeavour to make them devote their 100 hours for cleanliness.I am confident that every step I take towards cleanliness will help in making my country clean.Class 10, Class 12, Class 5, Class 6, Class 7, Class 8, Class 9, College Essays, Hindi Essays, National Issues राष्ट्रीय विषय, Paragraph Writing अनुछेद लेखन, School Essays, Social Evils सामजिक बुराइयां, Social Issues, हिन्दी निबंधSwach Bharat Essay
Post navigationHindi Essay On Corruption भ्रष्टाचारHindi Essay on Holi
Answered by Mukherjee1
0
swach bharat swastha bharat kya koi ye cheej karta hai nahi bas 5 prashichat log isse karte hai
Similar questions