write a essay on friendship in hindi
Answers
★दोस्ती पर निबंध★
दुनिया में कहीं भी रह रहे दो या दो से अधिक लोगों के बीच दोस्ती एक भरोसेमंद और निष्ठावान रिश्ता है। हम अपनी पूरी जिन्दगी अकेले नहीं जी सकते और खुशी से जीने के लिये किसी भरोसेमंद साथी की ज़रुरत है जिसे दोस्त कहते हैं। दोस्ती एक अन्तरंग रिश्ता होता है जिसपर हमेशा के लिये भरोसा किया जा सकता है। ये उम्र, लिंग और व्यक्ति के पद पर सीमित नहीं होता अर्थात् मित्रता किसी भी आयु वर्ग के पुरुष की पुरुष से, महिला की महिला से या इंसान की जानवर के बीच हो सकती है।
हालांकि, आमतौर पर ये एक आयु वर्ग के व्यक्तियों के बीच में बिना किसी लिंग और पद के भेदभाव के संभव है। मित्रता एक या अलग जुनून, भावना या विचार के व्यक्तियों के साथ विकसित हो सकती है।
जीवन में बहुत महत्वपूर्ण वस्तुओं के होने के बावजूद भी एक इंसान के जीवन में मित्रता एक बहुत ही मूल्यवान रिश्ता है। कोई भी जीवन को पूरी तरह से संतोषजनक नहीं बीता सकता अगर उसके पास भरोसेमंद दोस्ती नहीं है। हरेक को जीवन की अच्छी-बुरी यादें, असहनीय घटना और खुशी के पल को साझा करने के लिये एक अच्छे और निष्ठावान मित्र की ज़रुरत होती है। सभी के जीने के लिये एक अच्छे और संतुलित मानव अन्योन्यक्रिया की बहुत आवश्यकता होती है।
----------------------------
----–-----------------------
★ अगर ये उत्तर आपके काम आया हो तो कृपया करकर थैंक्स बोले★
----------------------------
----------------–-----------
Answer:
'दोस्ती'
यदि माता-पिता और भाई-बहन के बाद कोई भी संबंध रहता है तो दोस्ती है। दोस्ती नहीं दिखाया गया है, लेकिन चित्रित किया गया है ।
एक सच्चा मित्र पत्थरों में मणि के समान होता है अर्थात उसे प्राप्त करना कठिन होता है। एक सच्चा दोस्त अपने साथी को कभी भी लाचार परिस्थितियों में नहीं छोड़ता, बल्कि उसके दर्द को हल करने की कोशिश करता है ।