write a essay on khadi mela in hindi.
pls tell me fast
Answers
Explanation:
भारत को त्योहारों एवं पर्वों का देश माना जाता है, भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर सभी धर्म के लोग निवास करते है, और हर त्योहार को बड़ी धूम धाम के साथ मानते है, इन उत्सवों की रौनक को मेले और बढ़ा देते है. भारतीय समाज में मेलों का बड़ा महत्व हैं. यही वजह है कि यहाँ हर समय कही न कही मेलों का आयोजन अवश्य ही होता हैं. भारत मेलों का देश है जहाँ पर हर महीने कही न कहीं मेले लगते रहते है। मेलों में दूर दूर से लोगों अपनी जरुरत का सामान ख़रीदन के लिए आते है, और साथ ही साथ खूब एन्जॉय भी करते है, किसी भी स्थान पर बहुत से लोगों का किसी सांस्कृतिक या व्यापारिक कार्य के लिए एकत्रित होना मेला कहलाता है। हमारे देश में मेला का बहुत महत्व है, कुछ मेले धार्मिक कार्यक्रमों के लिए भी लगाए जाते हैं। मेले व्यक्ति को उसकी दैनिक दिनचर्या से राहत दिला कर आनंद प्राप्त करवाते हैं। बच्चों के लिए मेले मनोरंजन का बहुत ही अच्छा स्त्रोत है। भारत में सबसे बड़ा मेला कुंभ का मेला लगता है जो कि एक धार्मिक मेला है। व्यापारिक मेले समान, पशु आदि बेचने के लिए लगाए जाते हें। मेले जब भी लगते हैं पूरे वातावरण को खुशी से भर जाते हैं।