Hindi, asked by nivasbharath1780, 1 year ago

write a essay on my school in hindi and send it

Answers

Answered by NETHUNITHU
1
मेरे विद्यालय का नाम राजकीय सहशिख्या माध्यमिक विद्यालय, किर्ति नगर है । यह एक आदर्श विद्‌यालय है । यहाँ शिक्षा खेल-कूद तथा अन्य शिक्षेतर गतिविधियों की उत्तम व्यवस्था है । यहाँ का वातावरण शांत एवं मनोरम है ।

मेरे विद्‌यालय में छठी से लेकर दसवीं कक्षा तक की पढाई होती है । प्रत्येक कक्षा में दो या तीन सेक्सन (अनुभाग) हैं । विद्‌यालय का भवन दुमंजिला है । इसमें लगभग पचास कमरे हैं । कक्षा के सभी कमरे, फर्नीचर, पंखे आदि से सुसज्जित एवं हवादार हैं । प्रधानाचार्य का कक्ष विशेष रूप से सजा हुआ है । इसके अलावा स्टाफ रूम पुस्तकालय कक्ष, हॉल, कंप्यूटर कक्ष प्रयोगशाला कक्ष आदि भी सभी प्रकार की उत्तम व्यवस्था से युक्त हैं । विद्‌यालय में पेयजल और शौचालय का भी समुचित प्रबंध है ।अपने स्कूल में वार्षिक समारोह के निबंध के लिए, रिनिक्की को देखें, ये अंक:
1) यह कब आयोजित किया गया था,
2) मुख्य अतिथि कौन था,
3) क्या कार्य किया गया,
4) आप और आपके दोस्तों ने फ़ैशन आदि के लिए काम किया है।
5) समारोह के बाद अपनी भावनाओं के साथ समाप्त



Similar questions