Hindi, asked by gs721473, 24 days ago

write a essay on protest in Hindi​

Answers

Answered by rujuladubey2009
0

Answer:

Read the attachment

Have a pretty good day!!

Attachments:
Answered by rk4abha
1

Answer:

essay on protest

Explanation:

किसान आंदोलन को शुरू हुए अब महीने हो चुके हैं और दिल्ली में जुटे किसान भाइयों द्वारा किसान कानून का विरोध अभी भी जारी है। किसान भाई यह चाहते हैं कि नया कृषि कानून वापस लिया जाए और फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी की एमएसपी की गारंटी की मांग पूरी की जाए। पंजाब व हरियाणा से आए हुए हजारों किसान पिछले कई महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। 32 साल पहले भी किसानों द्वारा दिल्ली के बोट क्लब पर हल्ला बोला गया था जिससे सरकार ने किसानों के लिए लाया हुआ कानून वापस लिया था। फिर से किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं और अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए डटे हुए हैं। सितंबर माह में राष्ट्रपति द्वारा तीन नए कृषि विधायकों पर मुहर लगाई गई थी परंतु किसानों को यह बिल रास नहीं आए और उनका कहना है कि इससे किसानों को भारी नुकसान होगा वह बड़े कॉर्पोरेट खरीद दानों को फायदा। किसानों का कहना है कि यह सरकार ने कॉर्पोरेट घरानों को बढ़ावा प्रदान करवाने के लिए किया है और यह बिल गरीब किसानों के लिए नहीं अंबानी अडानी जैसे बड़े कॉर्पोरेट घरानों के लिए है। दिल्ली में 26 जनवरी को हुए रैली में किसानों द्वारा लाल किले पर कब्जा किया गया था जिससे की परिस्थितियां और ज्यादा उग्र हो गई है और अब सरकार व किसानों के बीच सीधी सीधी लड़ाई है जिसमें कि किसान नेता भी अपनी रोटियां सेकने में लगे हैं। तो आइए जानते हैं क्या है इस पूरे बिल की जानकारी वाक्यों किसान कर रहे हैं इस बिल का विरोध? आइये जानें किसान कानून क्या है? तीन कृषि कानून क्या है, नया कृषि कानून PDF, कृषि बिल के फायदे और नुकसान, तीसरा कानून क्या है, एमएसपी क्या है, कृषि कानून बिल क्या है, भारत के नए कानून, एपीएमसी क्या है, किसानों के तीन अध्यादेश क्या है, किसान कानून बिल क्या है, MSP full form, किसान आंदोलन २०२०-२१ व किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं क्या कारण है?

Read more at: https://hindijaankaari.in/kisan-andolan-essay/

Similar questions