write a essay on swarnim bharat
Answers
Answer:
Please Mark me as brainliest
Explanation:
स्वर्णिम देश है मेरा भारत, मुझे इससे गहरा प्रेम हैं. हर प्राणी को अपनी जन्मभूमि से स्वाभाविक प्रेम होता हैं. स्वदेश के अन्न, जल और वायु से ही मनुष्य को जीवन मिलता हैं.
इसका इतिहास और परम्पराएं उसके सिर को गर्व से ऊँचा करती हैं. अतः मुझे भी अपने भारत से असीम प्यार हैं. मुझे भारतीय होने पर गर्व हैं.
नामकरण और भौगोलिक स्थिति- ऐसा माना जाता है कि राजा दुष्यंत और शंकुतला के प्रतापी पुत्र सम्राट भरत के नाम पर हमारे देश का नाम भारत हुआ. भरतखंड, जम्बद्वीप, आर्यावर्त, हिंदुस्तान, इंडिया भी भारत के अन्य नाम रहे है.
हमारा देश एशिया महाद्वीप के दक्षिण में स्थित हैं. इसके उत्तर में हिमालय के धवल शिखर हैं और दक्षिण में हिन्द महासागर. पूर्वी सीमा पर असम, नागालैण्ड, त्रिपुरा और पश्चिम में राजस्थान तथा गुजरात प्रदेश हैं.
इतिहास एवं संस्कृति– भारत विश्व के प्राचीनतम देशों में गिना जाता है. भारत के प्राचीन वैभव का परिचय हमें वेद, उपनिषद और पुराण आदि ग्रंथों में मिलता हैं.
भारतीय संस्कृति संसार की प्राचीनतम और महानतम संस्कृति रही हैं. इस संस्कृति ने सर्वे भवन्तु सुखिनः अर्थात सभी सुखी रहें, सारी पृथ्वी के निवासी एक परिवार के समान हैं.
ऐसे महान संदेश दिए हैं. इस संस्कृति ने सत्य, अहिंसा, परोपकार, दान, क्षमा आदि श्रेष्ठ जीवन मूल्यों को अपनाया हैं.
दधिची, शिवि, रंतिदेव, कर्ण जैसे दानी और परोपकारी राम, कृष्ण, अर्जुन जैसे वीर हरिश्चन्द्र जैसे सत्यनिष्ठ बुद्ध और महावीर जैसे अहिंसा के पालक भारतीय संस्कृति की ही देन हैं. भारतीय संस्कृति सभी धर्मों को सम्मान देने का संदेश देती हैं. अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति की ही विशेषता हैं.
swarnim bharat
swarnim bharat my India, I love it deeply. Every living being has a natural love for his native land. Man gets life only from the country's food, water and air.
Its history and traditions hold its head high with pride. That's why I also have an infinite love for India. I am proud to be an Indian.
Naming and Geographical Location- It is believed that our country was named Bharat after Emperor Bharata, the great son of King Dushyanta and Shakuntala. Jharkhand, Jambdweep, Aryavarta, Hindustan, and India have also been other names for India.
Our country is located in the south of the continent of Asia. To its north are the white peaks of the Himalayas and to the south is the Indian Ocean. Assam, Nagaland, and Tripura are on the eastern border and Rajasthan and Gujarat is on the west.
History and Culture- India is counted among the oldest countries of the world. We get an introduction to the ancient splendour of India in the Vedas, Upanishads, Puranas, etc.
Indian culture is the oldest and greatest culture in the world. This culture has given Sarve Bhavantu Sukhinah, which means May all be happy; the inhabitants of the whole earth are like a family.
Such great messages have been given. This culture has adopted the noble values of truth, non-violence, charity, forgiveness, etc.
Donors like Dadhichi, Shiva, Rantidev, Karna, philanthropists like Rama, Krishna, and Arjuna, virtuous Buddhas like Harishchandra, and followers of non-violence like Mahavira are the products of Indian culture. Indian culture gives the message of respecting all religions. Unity in diversity is the speciality of Indian culture.
learn more about it
https://brainly.in/question/10827023
https://brainly.in/question/5177950