Hindi, asked by Harshsukhija3381, 1 year ago

Write a few sentences about himalaya in hindi language

Answers

Answered by Rahul161817231
15
हिमालय पर्वतों का राजा है । यह बहुत विशाल है । इसमें अनेक चोटियाँ हैं । माउंट एवरेस्ट इसकी सबसे ऊँची चोटी है । बहुत सी अन्य चोटियों भी आसमान को छूती नजर आती हैं । भारत के उत्तर में स्थित लगभग 2500 किमी लंबी यह पर्वत श्रुंखला एक सजग प्रहरी की भाँति दिखाई देती है । हिमालय की गोद में बसे गाँव और शहर एक ऐसी सभ्यता के साक्षी हैं जो युगों-युगों से चली आ रही है ।

हिमालय का महत्त्व आदि काल से है । पुराणों में भी इसका वर्णन मिलता है । कहा जाता है कि देवाधिदेव महादेव हिमालय में कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं । योगी यहाँ ध्यान लगाते रहे हैं । वे यहाँ की गुफाओं में निवास कर तपस्या करते रहे हैं । हिमाल के आँचल में बद्रीनाथ, केदारनाथ, अमरनाथ आदि प्रसिद्ध तीर्थस्थल हैं । देश-विदेश के लाखों लोग हर वर्ष यहाँ तीर्थयात्रा पर आते हैं । बहुत से लोग यहाँ के दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए तथा पर्वतीय स्थलों पर पर्यटन के लिए आते हैं । यहाँ के अनेक स्थानों पर बर्फ पड़ती है अत: लोग यहाँ स्कीइंग, आइस हाँकी जैसे खेलों का आनंद लेते हैं ।

Answered by Priatouri
5

हिमालय पर कुछ पंक्तियाँ इस प्रकार है|

Explanation:

हिमालय पर कुछ पंक्तियाँ इस प्रकार है:

  • एशिया की एक ऐसी पर्वत श्रंखला जो तिब्बती पठार को भारतीय उपमहाद्वीप के मैदानों से अलग करती है, को हम हिमालय के नाम से जानते हैं।  
  • हिमालय की सबसे ऊंची, माउंट एवरेस्ट हैं, जो की नेपाल में स्थित है।  
  • हिमालय लगभग पचास से अधिक पर्वतों का समूह है।
  • इस क्षेत्र की जलवायु पर हिमालय का गहरा प्रभाव है, जिससे मानसूनी वर्षा को भारतीय मैदान पर रखने और तिब्बती पठार पर वर्षा को सीमित करने में मदद मिलती है।  
  • हिमालय ने भारतीय उपमहाद्वीप की संस्कृतियों को गहराई से आकार दिया है, जिसमें कई हिमालय की चोटियों को हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म और जैन धर्म में पवित्र माना जाता है।

और अधिक जानें:

सब्ज़ीवाला पर कुछ पंक्तियाँ  

https://brainly.in/question/14671037

Similar questions