write a formal letter to a friend for inviting him for dussehra holiday in hindi
Answers
कल तुम्हारा प्यार भरा पत्र मिला। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि दशहरा के लिए आपका कॉलेज बंद हो जाएगा, मैं आपको दिल्ली आने के लिए आपको अपना वादा याद दिलाना चाहूंगा।
यह आपके लिए उपयुक्त समय है। मेरे माता-पिता भी आपको देखने के लिए उत्सुक हैं। दिल्ली बहुत ही खूबसूरत जगह है। कई ऐतिहासिक इमारतें हैं, हम एक साथ दर्शन-दर्शन करेंगे। बहुत मज़ा आता है जल्दी आओ।
अपने माता-पिता के बारे में मेरा विश्वास करो।
सादर,
परीक्षा भवन
क.ख.ग
दिनांक 29-1-2020
प्रिय मित्र रित्विक ,
मैं यहाँ अपने स्थान पर ठीक ठाक हूँ , आशा करता हूँ कि तुम भी अपने स्थान पर ठीक ठाक होंगे | पिछले हफ्ते तुम्हारा पत्र मिला, तुमने लिखा था की तुम्हारी दशहरे की छुटियाँ होने वाली है पर किसी कारण तुम इस बार अपने घर पर दशहरा नहीं मना रहे हो | मेरी भी दशहरे की छुटियाँ हो रहीं है | मैं चाहता की तुम इस बार दशहरा मेरे साथ मेरे घर पर मनाओ | हमारे यहाँ पर दशहरा बड़ी ही धूम – धाम से मनाया जाता है सभी पड़ोसी चाहे वह बडे हों या फिर बच्चे मिलकर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बनाते हैं और श्याम के समय उन्हें जलाया जाता है | खूब नाच – गाना होता है और घर में स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं | पत्र द्वारा अपना जवाब भेजना, तुम्हारे जवाब का इंतजार रहेगा | अपने माता – पिता को मेरी ओर से चरण वन्दना कहना |
तुम्हारा मित्र
आरिन्दम