Hindi, asked by elmaqureshi, 11 months ago

write a good Hindi poem on meri nagrikta​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

मेरी नागरिकता

Explanation:

यह देश है मेरा

मेरी भारतीयता

है मेरी नागरिकता

वहीं पच्चताता

जो ना के नागरिकता

ज़रूरी है जागरूकता

नागरिकता कानून को समझो

बदलो मानसिकता।

नागरिकता का अर्थ किसी स्थान,देश,या राज्य के नागरिक होने पर प्राप्त होनेवाली सामाजिक स्थिति और राजनीतिक अधिकार

नागरिक होने की अवस्था,पद या भाव।

नागरिक होने पर प्राप्त होनेवाले अधिकार तथा सुविधाएँ है।

किसी भी देश के नागरिक होने का अर्थ है कि हम उस देश में ६ साल से ज़्यादा रहे हैं।

अभी देश मैं कुछ नागरिकता कानून बने हैं और हम यह कह सकते हैं कि इससे देश भी में जो अफगानी,बंगाली,पाकिस्तानी शरनार्थी है। उन्हें भारतीय नागरिकता मिल जाएगी

Similar questions