Write a Hindi essay on topic Jab Hum Chidiya Ghar ghumne gaye for STD 5.......plz plz answer.......
Answers
Explanation:
सरदी के दिनों में पाठशाला में पिकनिक के कई कार्यक्रम बनते हैं। हमारी कक्षा के हिस्से चिड़ियाघर की सैर आई
शनिवार को हमें पाठशाला से बस द्वारा चिड़ियाघर ले जाया गया। सबने लाइन से चिड़ियाघर में प्रवेश किया।
सीढ़ियों से उतरते बाईं ओर बनी झील में हमें सुंदर पक्षी नजर आए। कुछ तैर रहे थे तो कुछ इधर-उधर पेड़ों पर बैठे थे और कुछ घोंसलों में भी नजर आए।
इसके बाद हिरन, चिंपाजी, नीलगाय और सुंदर पक्षियों के बड़ेबड़े घोंसले नजर आए। हमनें मगरमच्छ, हाथी, दरियाई घोड़े और बंदर भी देखे। सभी जगह यह हिदायत लिखी थी – कृपया जानवरों को कुछ न खिलाएँ ।
फिर जिराफ़, सिंह, बाघ और चीता देख हमने वहीं चादर बिछाई सबने भरपेट खाना खाया और पाठशाला की ओर लौट आए।
जानवरों और पक्षियों के करतब और मीठी आवाज़ मुझे रात भर सपने में आते रहे.
hope this will help you
सरदी के दिनों में पाठशाला में पिकनिक के कई कार्यक्रम बनते हैं। हमारी कक्षा के हिस्से चिड़ियाघर की सैर आई शनिवार को हमें पाठशाला से बस द्वारा चिड़ियाघर ले जाया गया। सबने लाइन से चिड़ियाघर में प्रवेश किया। सीढ़ियों से उतरते बाईं ओर बनी झील में हमें सुंदर पक्षी नजर आए। कुछ तैर रहे थे तो कुछ इधर-उधर पेड़ों पर बैठे थे और कुछ घोंसलों में भी नजर आए। इसके बाद हिरन, चिंपाजी, नीलगाय और सुंदर पक्षियों के बड़ेबड़े घोंसले नजर आए। हमने मगरमच्छ, हाथी, दरियाई घोड़े और बंदर भी देखे। सभी जगह यह हिदायत लिखी थी - कृपया जानवरों को कुछ न खिलाएं। फिर जिराफ़, सिंह, बाघ और चीता देख हमने वहीं चादर बिछाई सबने भरपेट खाना खाया और पाठशाला की ओर लौट आए। जानवरों और पक्षियों के करतब और मीठी आवाज़ मुझे रात भर सपने में आते रहे...
this is ur ans...
this is ur ans... hope its helpful to u...