Write a Hindi poem on Kerala and Himachal Pradesh
five lines
if you write the good definition I will mark you as brainliest
Answers
Answered by
0
Answer:
रथथचथणद क्षदहदमदमदममवमलम
Answered by
3
Answer:
Kerala :
श्रीफल का भंडार है केरल,
इसी की खेती होती है।
सागर तट की सुंदरता,
सबका मन हर लेती है।।
कटहल, केला, काजू, आम,
दिखते घर-घर उद्यानों में।
इला, जायफल, लौंग, मिर्च,
भरपूर यहां बागानों में।।
कथकली और मोहनी अट्टम,
नृत्य प्रांत की ऊंची शान।
शिक्षा क्षेत्र में सबसे आगे,
बनी राष्ट्र में है पहचान।।
प्रमुख पर्व है यहां का ओणम,
लेकर आता नई बहार।
पूरम पर्व यहां पर मनता,
हाथी सजते कई हजार।।
राजधानी है तिरुअनंतपुरम,
कोचीन प्रमुख है बंदरगाह।
शोभा निरखने केरल की,
हर मन में होती है चाह।।
Himachal Pradesh :
हिमनद या फिर हिमानी,
बस्ते जहां भोले बर्फानी,
नदियां करती कल कल,
यही है मेरा हिमाचल,
पहाड़ों से वीर यहाँ,
इसके जैसा स्वर्ग कहाँ,
देव बसते हैं जहां आकर,
यही है मेरा हिमाचल,
सेब-नाशपती के बाग,
या सारसो का साग,
हरकुछ मेल यहाँ पर,
यही है मेरा हिमाचल,
सेब-नाशपती के बाग,
या सारसो का साग,
हरकुछ मेल यहाँ पर,
यही है मेरा हिमाचल,
कांगड़ा मंडी या शिमला किन्नौर ,
सोलन हमीरपुर देश के सिरमौर,
तत्पर है सूरज नया उगने को कल,
यही है मेरा हिमाचल,
ऊना बिलासपुर की अब लोर,
चले नई किरण की ओर,
कुल्लू चंबा स्पीति लाहुल,
यही है मेरा हिमाचल l
Similar questions