write a hindi poetry writing on the topic
वर्षा ऋतु आई है,मेरे मन को भाई है ।
Answers
Answer:
आज इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन वर्षा ऋतु पर कविता का संग्रह दिया गया हैं. यह Poem on Varsha Ritu in Hindi में बहुत ही लोकप्रिय हैं. विधार्थियों को भी स्कूल में वर्षा ऋतु पर कविता लिखने को कहा जाता हैं. यहाँ पर दी गई कविता को आप अपने स्कूल में भी उपयोग कर सकते हैं.
बारिश का मौसम सभी के मन को भाती हैं. इस मौसम में ठंडी – ठंडी हवाएं चलती हैं. और चारो तरफ हरियाली छा जाती हैं. यह मौसम बहुत ही सुहावना लगता हैं. कवियों ने वर्षा ऋतु को आधार मनकर अनेकों कविताएँ लिखी हैं. जिसमे से कुछ बेहतरीन कविता आपको निचे दी गई हैं.
भारत में जुलाई से लेकर सितम्बर तक वर्षा ऋतु का मौसम माना जाता हैं. इस समय भारत के सभी हिस्सों में बारिश होती हैं. यह मौसम गरमी के बाद आती हैं. इस मौसम में गर्मी से सभी को निजात मिलती हैं. इसलिए सभी को इस मौसम का इंतजार भी रहता हैं.
Answer:
रिमझिम मेघ बरसते भाई,
गर्मी में फिर राहत आई,
शीतलता धरती पर छाई,
खुश होकर मेंढकी टर्राई,
देखो वर्षा की ऋतु आई।
बच्चों ने फिर धूम मचाई,
कागज की एक नाव बनाई,
बहती जलधारा में तैराई,
जिसे देखकर मां चिल्लाई,
सर्दी ना लग जाए वह घबराई,
देखो वर्षा की ऋतु आई।
जोर-जोर से गाय रंभाई,
छतरी लेकर दौड़ी माई,
काली कोकिल है मुस्काई,
राग मल्हार दादी ने गाई,
चारों तरफ है खुशियां छाई,
देखो वर्षा की ऋतु आई।
- मनोज कुमार 'अनमोल'
रतापुर, रायबरेली (उत्तर प्रदेश)
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें