Hindi, asked by sidharthgupta14, 1 year ago

write a informal letter in hindi describing your new class teacher​

Answers

Answered by devanshy175
0

Explanation:

Address

6 अप्रैल 2020

मेरे प्रिय _____ (Your Freind),

आपको यह जानकर खुशी होगी कि मैंने केंद्रीय विद्यालय, जनकपुरी में प्रवेश लिया है। स्कूल में जीवन दिलचस्प और सुखद है। स्कूल का परिसर एक विशाल और शानदार इमारत में है।

स्कूल का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक है। हम स्कूल बस से वहाँ जाते हैं इसलिए मैं हमेशा समय का पाबंद हूँ।

प्रधानाचार्य समय की पाबंदी को लेकर बहुत सख्त हैं। रोजाना आठ पीरियड आते हैं। हम अवकाश के अलावा सभी अवधियों में व्यस्त रहते हैं। शिक्षक सहायक और अच्छे हैं। वे हमें सिखाने में इतनी दिलचस्पी लेते हैं कि मुझे कोई अवधि नहीं याद आती है। वर्दी, व्यवहार और स्वच्छता के बारे में बहुत कठोर अनुशासन है। स्कूल में बहुत अच्छा माहौल है।

मैंने कई नए दोस्त बनाए हैं। ____ (Your Best Friend Name) मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। हम पढ़ाई में एक-दूसरे की मदद करते हैं। आप अपनी पढ़ाई कैसे कर रहे हैं? आप कड़ी मेहनत कर रहे होंगे। मुझे अक्सर अपने पुराने स्कूल और दोस्तों की याद आती है। मुझे बहुत प्यार और याद के साथ साहिथ, अनुज और समीर को याद करें। कृपया अपने माता-पिता को मेरा सम्मान दें।

तुम्हारा दोस्त ,

(Your Name)

Answered by hjaat5375
0

Answer:

Super answer hai bhai ok

Attachments:
Similar questions
Math, 1 year ago