Hindi, asked by Aashvi12, 1 year ago

write a informal letter in hindi to send to your friend a letter to invite her to ur sisters marriage

Attachments:

Answers

Answered by Parul22447
12
नमस्ते । कैसे हो ?
तुम्हारी बहुत याद आ रही है।
मेरी बड़ी बहन रीमा की शादी 27 जुलाई को है।
तुम जरूर आना । 25 को शगुन है 26 को मेहंदी और 27 को शादी । तुम आना साथ में अपने पिता श्री और माता जी को भी लाना । छोटू को भी लाना ।
तुम सबकी बहुत याद आती है । घर में सबका क्या हाल है ? पत्र लिखना ।
तुम्हारा दोस्त
।।।।
Answered by preet3580
9
33,वसंत कुंज,
दिल्ली,
11 मार्च,20xx
प्रिय आनंद,

सस्नेह नमस्कार।

तुम्हें यह जानकर बहुत खुशी होगी कि मेरी बड़ी बहन अंकिता की शादी आगामी 20 मार्च को होगी। मैं चाहता हूँ कि तुम एक दिन पहले ही आ जाना। राघव और रवीश भी एक दिन पहले आ रहे हैं। तुम सब के साथ होने से आनंद और भी बढ़ जाएगा। मैं पत्रोत्तर की परीक्षा में तुम्हारे आने की प्रतीक्षा करता हूँ।

शेष शुभ।

घर में सभी को मेरा प्रणाम

तुम्हारा मित्र

।।।।।
Similar questions