Hindi, asked by mayuriwaghode, 1 year ago

Write a informal letter in hindi your friend for Ganesh chaturthi

Answers

Answered by Vaanniijacob
6

Answer:Address

Date

Dear friend,

How are you.i am also fine here. Its been since a long time i have not written to you because of my examinations but today i am writing to you tell you that we are going celebrate ganesh chaturthi. Mummy has invited you and your family to be a part in our happiness.

So, please do come and increase our happiness.

Give love to your lil brother.

Your affectionetly

xxxxxx

Explanation:plz mark as brainliest

Answered by jayathakur3939
5

परीक्षा भवन

क ख ग

दिनांक 26-01-2020

प्रिय मित्र राघव

मैं अपने स्थान पर कुशल मंगल हूँ , आशा करता हूँ कि तुम भी अपने स्थान पर कुशलता से होंगे | तुम तो जानते ही हो कि कुछ दिनों के बाद गणेश चतुर्थी का त्यौहार आ रहा है | यह त्यौहार पूरे भारत में बडे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है | मेरी दादी नें मुझे बताया कि पुराणों के अनुसार इस दिन गणेश जी का जन्म हुआ था |

यह त्यौहार भारत के बहुत से राज्यों में मनाया जाता है | लेकिन हमारे यहाँ, महाराष्ट्र में यह त्यौहार बड़ी ही धूम – धाम से मनाया जाता है | लोग गणेश जी की मूर्ति स्थापना करते हैं और यह उनकी पूजा करते है | यह त्यौहार नौ दिनों तक चलता है |

नौ दिनों के बाद मूर्ति का विसर्जन किया जाता है | मैं और मेरा पूरा परिवार चाहता है कि तुम अपने पूरे परिवार के साथ हमारे घर इस त्यौहार को मनाने के लिए आओ | अब मैं पत्र समाप्त करता हूँ , अपने माता –पिता को मेरी ओर से चरण – वन्दना कहना | तुम्हारा इंतजार रहेगा |

तुम्हारा मित्र

आरिन्दम

Similar questions