English, asked by udayanath1953, 2 months ago

write a Informal letter on rakhsha bandhan.​

Answers

Answered by sibisterlina
0

Answer:

When you watch the video

You will get an Idea

Pls mark me as Brainliest

Answered by ummekiyani
1
सादर नमस्कार,

मैं___________तुम्हारी लाडली बहन यहांपर खुश हूँ और आशा करती हूँ कि आप सभी वहांपर बहुत खुश होंगे। आने वाले सप्ताह में राखी का त्यौहार आने वाला है और आप सभी जानते हैं कि राखी का त्योहार हमारे घर में ढेर सारी खुशियां लाता है, राखी का त्यौहार हम सभी के लिए बड़ा शुभ दिवस होता है। खत लिखने का कारण यह था कि, आने वाले राखी के शुभ दिवस पर और इन बेहतरीन खुशियों में, मैं शामिल नहीं नहीं हो सकती। बड़े अफसोस के साथ यह बताना पड़ रहा है पर क्या करू मेरी ठीक उसी सप्ताह मे परीक्षा शुरू होने वाली है और आप सभी जानते हैं कि मुझे पढ़ लिखकर बहुत आगे जाना है और जिंदगी में कुछ कर दिखाना है। मेरे प्यारे भैया का, माँ और पापा का सपना पूरा करना है, इसलिए मैं नहीं आ सकती।

मैं आपसे दूर हुई तो क्या हुआ पर मेरे साथ मेरे प्यारे भैया का, माँ और पापा का प्यार है। मैं राखी भेज रही हूँ, __________से बंधवा लेना। खाना वक्त पर खा लेना। मैं वहांपर नहीं हूं, पर भैया तुम मेरी कमी पूरी कर देना, माँ और पापा को छोटे-मोठे कामों में उनकी सहायता करना और उनका ख्याल रखना ।

माँ और पापा को मेरा प्रणाम कहिएगा। ___________को मेरा ढेर सारा प्यार। अपना ख्याल रखना, आपको राखी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

आप की प्यारी/लाडली बहन__________
Hope it helps
Please mark me in brainliest
Similar questions