English, asked by saifiamaan195, 1 year ago

write a letter for annual examination to dad in hindi

Answers

Answered by tanushree88
2
पता ..........
दिनाँक ...........

पूज्यनीय पिताजी,
सादर प्रणाम!

मैं यहाँ भगवान की कृपा से कुशल मंगल हूँ। आशा करता हूँ कि आप भी होंगे। आगे का समाचार यह है कि मेरे एस.ए.-1 की परीक्षाएँ समाप्त हो गई हैं। अब मेरे पास थोड़ा समय है। अतः आपको पत्र लिख रहा हूँ। हिन्दी में लगता है कि इस बार मेरे अंक अच्छे नहीं आएँगे। मैंने हिन्दी विषय में ध्यान नहीं दिया था। अब मुझे समझ में आ गया है कि सभी विषय बराबर होते हैं। 

अतः मैं इसकी तैयारियाँ अभी से करने लग गया हूँ। आशा करता हूँ कि इस बार हर विषय पर अच्छे अंक लाऊँगा। अब पत्र समाप्त करता हूँ। सबको मेरा प्रणाम कहिएगा। 


आपका पुत्र
गौरव

I hope that this will help you..
Similar questions