Hindi, asked by aaryanjain35, 6 months ago

write a letter in hindhi the topic is Janamdin par apne chacha ne ek uphar bhaja hai unha dhanyavad kata huai Patra likhiya​

Answers

Answered by veenabais
1

Answer:

आदरणीय चाचाजी,

मैं अपने जन्मदिन के अवसर पर आपके उपहार को पाकर बहुत खुश हुँ। वह एक हाथ घडी़ है। मैंने उसकी आजमाईश कर ली है। वास्तव में, यह सही समय बताती है। मैंने पढ़ाई और परीक्षा के दौरान सदा उसकी आवश्यकता महसूस की। अपने मित्रों से भी मुझे कुछ उपहार प्राप्त हुए थे। मेरे सहपाठी रमन ने मुझे वीडियो गेम भेंट किया था। पड़ोसी अनिल ने मुझे एक पाॅकेट ट्रांजिस्टर दिया था, लेकिन आपका उपहार सबसे सुन्दर रहा। सभी ने उसे बेहद सराहा और पसन्द किया। उसका डायल और अंक रात में चमकते हैं। मैं अंधेरे में भी समय देख सकता हूँ। मैं सोचता हूँ शायद उसमें रेडियम इस्तेमाल किया गया होगा। उसका आकार भी सुन्दर है। निःसदेह वह मुझे समय का पाबन्द बना देगी। मैं सही प्रकार से समय का सदुपयोग करना सीख जाऊँगा।

वह घड़ी मुझे आपके प्रेम और स्नेह की याद हरदम दिलाती रहेगी। मुझे आपका आभव बहुत अखरा।याद हरदम दिलाती रहेगी। मुझे आपका आभव बहुत अखरा।

चाचाजी को पे्रम प्रणाम तथा अनुराधा व आशीष को प्यार।

आपका प्रिय भतीजा,

Answered by aninditadas651
0

Answer:

Ok dr I will wait for a minute untill u subscribe ☺

Similar questions