write a letter in hindi naali ki safai
hetu nagar nigam ko patr likhe
Answers
Answer:
hindi:
सेवा में,
अध्यक्ष महोदय
नगरपालिका परिषद
मुंगेर, बिहार
विषय : नगर की सफाई हेतु आवेदन पत्र
महोदय
निवेदन है कि मैं वार्ड संख्या "H11" मोहल्ला Abc नगर का निवासी हूं। इस मोहल्ले में सभी जगह गंदगी मिलना सामान्य बात हो गई है। जगह जगह पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। आवारा पशु इस ढेर को बिखेर कर क्षेत्र की दृश्य को नुकसान पहुंचा रही है। नालियों में अक्सर गंदा पानी भरा रहता है, जहां मच्छर पनप रहे हैं। यदि सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो डेंगू फैलने की आशंका है।
अतः महोदय से अनुरोध है कि नगर की स्वास्थ्य अधिकारी को हमारे मोहल्ले की सफाई व्यवस्था सुचारू करने का निर्देश दें। सफाईकर्मी पूरे सप्ताह में केवल 1 दिन ही काम करते हैं, और ऐसा तभी हो पाता है, जब उनके कार्य का निरीक्षण करने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं आता है।
अतः महोदय से अनुरोध है कि इस मोहल्ले की उपयुक्त समस्याओं पर नजर रखते हुए मोहल्ले की सफाई का प्रबंध की जाए।
दिनांक :
भवदीय
अंकित तिवारी
मोहल्ला :
वार्ड संख्या :
पता :
english:
To
Mr. President
Municipal Council
Munger, Bihar
Subject : Application for city cleaning
Sir
I request that I am a resident of ward number "H11" Streets "Abc Nagar". It is common to find dirt everywhere in this locality. There are piles of garbage all over the place. Stray animals scatter this pile and damage the view of the area. Drains are often filled with dirty water, where mosquitoes thrive. If proper sanitation is not done then there is a possibility of dengue outbreak.
Therefore, Sir is requested to instruct the city health officer to improve the cleanliness of our locality. Scavengers work only 1 day a week, and this happens only when no responsible officer comes to inspect their work.
Therefore, Sir is requested to make arrangements for cleanliness of the locality keeping an eye on the appropriate problems of this locality.
Regards
Ankit Tiwari
Street :
Ward Number:
Address :