Write a letter in hindi to your friend about your preparation for the annual examination
Answers
Answer:
11, आधार नगर,
मीनल सोसायटी,
लखनऊ (उत्तर प्रदेश),
प्रिय मित्र सोमनाथ
मधुर याद
कल तुम्हारा पत्र मिला । यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ कि तुम्हारी परीक्षा समाप्त हो गई है। मित्र , हमारी वार्षिक परिक्षाएं 23 फरवरी से आरंभ होने वाली हैं । तदर्थ मैं अध्ययनरत हूं । इसमें अच्छे अंक अर्जित करना हम सभी की प्राथमिकता होती है । प्रथम परचा मेरे प्रिय विषय हिंदी का है । उसकी तैयारी लगभग हो चुकी है किंतु तुम जानते ही हो कि गणित में मेरा हाथ कुछ कमजोर है इसलिए इस विषय की तैयारी में प्रारंभ से लगा हुआ हूं । इस बार मैंने सभी विषयों को महत्ता दी है । सभी विषय पूरी लगन के साथ पढ़ रहा हूं ताकि मेरा परीक्षाफल भी अच्छा आए।
वस्तुतः इन्हीं नतीजों के आधार पर भविष्य में विद्यालय में विद्यालय प्रतिनिधियों का चयन होगा । मैं इसके लिए विशेष इच्छुक हूं । अतएव इस वर्ष मैंने सभी विषयों की दुगुनी तैयारी की है । तुम्हारी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद । घर पर माताजी - पिताजी से मेरा प्रणाम कहना । छोटी बहन गुड़िया को प्यार देना ।
तुम्हारा मित्र
सुधांशु