Write a letter in hindi to your sister for giving congratulations for being first in class.
Answers
न्यू दिल्ली, इंद्रपुरी रोड
दिनांक
प्रिय बहन
मैं आशा करती हूं कि तुम और मैं भी यहां कुशल मंगल हूं I मुझे माता पिता का पत्र प्राप्त हुआ और मुझे यह जानकर बहुत ही बहुत खुशी हुई कि तुम अपने कक्षा में प्रथम आई हो और मैं आशा करती तुम हमेशा ऐसे ही कक्षा में प्रथम आए और अपने माता-पिता का सपना पूरा करो I इसलिए मेरी तरफ से तुम्हें बहुत बहुत बहुत सारी हार्दिक बधाई अपनी कक्षा में प्रथम आने के लिए I मुझे यकीन है तुम अपने माता पिता का सपना जरूर पूरा करोगी I एक बार फिर से तुम्हें बहुत-बहुत बधाई अपने कक्षा में सबसे प्रथम स्थान लाने के लिए I
जल्दी मुलाकात होगी अगले पत्र के साथ I
धन्यवाद
तुम्हारी बड़ी बहन itztalentedprincess
_________________________________________________________________________________
Explanation:
बी – २६ महारानी बाग
नई दिल्ली।
दिनांक : २४.०१.२०१४
मेरी बहना।
आशा है की तुम कुशल-मंगल होगे।
मुझे यह जानकर बड़ी प्रसंता हुई कि तुम कक्षा में प्रथम आए तुमने अपने माता-पिता का नाम ऊंचा किया है मैं और बाकी मेरे दोस्त और घरवाले जानकर बहुत अच्छा लगा।
तुम्हे जब कभी समय मिले तो कभी मिलने आना।
अपना ध्यान रखना।
तुम्हारा भाई
राहुल