Write a letter नवभारत टाइम्स, के प्रधान संपादक के नाम पत्र लिखिए, जिसमें क्षेत्रीय प्रशासन का ध्यान मिलावटी व नकली उत्पादों की ओर दिलाया गया हो ।
Answers
समाचार पत्र के संपादक को पत्र।
Explanation:
क्षेत्रीय प्रशासन का ध्यान मिलावटी व नकली उत्पादों की ओर आकर्षित करते हुए
समाचार पत्र के प्रधान संपादक को पत्र:
सेवा में,
श्रीमान प्रधान संपादक,
नवभारत टाइम्स,
नई दिल्ली।
विषय: मिलावटी व नकली उत्पादों के
संदर्भ में पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं कृष्ण शर्मा,
माणिकनगर, दिल्ली का रहिवासी हूँ। आपके प्रसिद्ध समाचार पत्र के माध्यम से मैं क्षेत्रीय प्रशासन का ध्यान मिलावटी व नकली उत्पादों की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ ।
पिछले कुछ दिनों से हमारे इलाके के राशन के दुकान में वस्तूओं में मिलावट के किस्से देखने को मिल रहे है। यहाँ चावल और अन्य धान्य में काफी मिलावट हो रही है
ऐसे नकली और मिलावटी उत्पादों का सेवन करने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। पुलिस स्टेशन में इसके बारे में शिकायत दर्ज करने के बावजूद कोई कदम नही उठाए गए।
अतः मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ कि आप अपने समाचार पत्र में इस विषय की जानकारी प्रकाशित करके केंद्रीय प्रशासन को सचेत करें।
सधन्यवाद ।
भवदीय,
कृष्ण शर्मा,
नई दिल्ली।
दिनांक : 08 अगस्त, 2021
I hope it's help you!
thank you